बाहरी शूटरों को सुपारी देकर करवाई गई थी गब्बर की हत्या, दो और हिरासत में

एयरपोर्ट इलाके में हुई धर्मदेव साहू उर्फ गब्बर हत्याकांड को बाहरी शूटरों के माध्यम से अंजाम दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:10 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:10 AM (IST)
बाहरी शूटरों को सुपारी देकर करवाई गई थी गब्बर की हत्या, दो और हिरासत में
बाहरी शूटरों को सुपारी देकर करवाई गई थी गब्बर की हत्या, दो और हिरासत में

जागरण संवाददाता, रांची/तुपुदाना : एयरपोर्ट इलाके में हुई धर्मदेव साहू उर्फ गब्बर हत्याकांड में पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। इस मामले में दो और लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अब तक छह लोग इस मामले में जेल जा चुके हैं। हालांकि मुख्य आरोपित भाजपा नेता वीनू गोप अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। अब तक पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ में जानकारी मिली है कि हुंडरू गांव में ही स्थित एक ढाई एकड़ की जमीन इस हत्याकांड की मुख्य वजह है। इस जमीन को फागू नाम के व्यक्ति से कुछ साल पहले भाजपा नेता वीनू गोप ने एग्रीमेंट करवाया था। इसी जमीन को बाद में धर्मदेव उर्फ गब्बर ने रजिस्ट्री करवा ली थी। जमीन मालिक को पूरे पैसे भी दे दिए थे और जमीन पर कब्जा करना चाह रहा था। इसी वजह से वीनू गोप ने गब्बर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई ताकि यह जमीन वापस उसी को मिल जाए। वीनू ने हत्या की साजिश रचते हुए बाहरी शूटरों को सुपारी दे दी। अपने सहयोगियों की मदद से उन शूटरों द्वारा गब्बर की हत्या करवा दी। हत्या के बाद वीनू फरार हो गया। घटना के 13 दिन बीत जाने के बावजूद वीनू गोप पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस ने अबतक भाजपा नेता वीनू गोप के चालक निक्कू कुमार गुप्ता, राहुल गोप, कृष्णा कुमार, सुधीर कुमार और लाल कुमार सिंह को जेल जबकि एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा है। इस हत्याकांड में उसके दो अन्य भाई संतोष गोप और विजय गोप के नाम भी सामने आए हैं। इन दोनों की तलाश भी पुलिस कर रही है। 30 अप्रैल को ताबड़तोड़ गोली मारकर की गई थी हत्या :

इस मामले में धर्मदेव देव की पत्नी फुलटूसी देवी की ओर से एफआइआर दर्ज में बताया गया है कि धर्मदेव का गांव के ही भाजपा नेता वीनू गोप उर्फ विनोद गोप से विवाद चल रहा था। उसने ही योजनाबद्ध तरीके से अपने चालक निकू गुप्ता और गोलू उर्फ शुभम गोप व अन्य अपराधियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। फुलटूसी देवी के अनुसार धर्मदेव ने पहले ही अंदेशा जताते हुए बताया था कि वीनू उसकी हत्या करना चाहता है। इसके लिए सुपारी भी दे चुका है। इधर हाल में जेल से छूटने के बाद से ही पीछे पड़ा हुआ था। बीते 30 अप्रैल को गब्बर की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

chat bot
आपका साथी