गोल्ड ज्वेलरी में लुभा रहे एंटिक फिनिश के साथ मॉडर्न टच

धनतेरस के पहले बुधवार को सोने और चांदी की बिक्री में कुछ तेजी आई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:00 AM (IST)
गोल्ड ज्वेलरी में लुभा रहे एंटिक फिनिश के साथ मॉडर्न टच
गोल्ड ज्वेलरी में लुभा रहे एंटिक फिनिश के साथ मॉडर्न टच

जागरण संवाददाता, रांची : धनतेरस के पहले बुधवार को सोने और चांदी की बिक्री में कुछ तेजी आती दिखाई दी। राजधानी में इस दिन सोना 40 रुपये की गिरावट के साथ 4680 रुपये प्रतिग्राम पर रहा। विक्रेताओं के मुताबिक दुर्गा पूजा के बाद मार्केट में आभूषणों की खरीदारी को लेकर कुछ तेजी आई है। इस धनतेरस में बेहतर कारोबार की उम्मीद है। पिछले साल जहां रांची के ज्वेलरी कारोबार में वर्ष 2019 की अपेक्षा 50 प्रतिशत का असर पड़ा था। वहीं, इस साल लगभग 25 प्रतिशत ग्रोथ की उम्मीद व्यापारी कर रहे हैं। प्रतिष्ठानों में ग्राहकों की आमद से स्वर्ण व्यवसायियों में बिक्री को लेकर उत्साह है। इधर इस दीपावली में गोल्ड एवं डायमंड की श्रेणी में कई नये डिजाइन के गहने पेश किए गए हैं। इस दीपावली में बाजार में एंटिक फिनिश के साथ मॉडर्न टच के गोल्ड ज्वेलरी महिलाओं को खासे लुभा रहे हैं। लेटेस्ट फैशन एवं स्टाइल को पसंद करने वाली महिलाओं को ध्यान में रखकर तनिष्क द्वारा पेश किए नए गोल्ड ज्वेलरी कलेक्शन उत्साह में गला और कान के सेट के अलावा चूड़ी, फिगर रिग आदि को शामिल किया गया है। कई डिजाइनों में उपलब्ध यह कलेक्शन 1.5 लाख से सात लाख रुपये के बीच उपलब्ध है। टीनेजर्स को पसंद आ रहा कलरफुल हीरा

: हीरा है सदा के लिए .. किसी ने इस वाक्य को वैसे ही नहीं कह दिया है। इस वाक्य की अनुभूति आपको हृदय से तब होती है, जब आप के नजरों के सामने कोई हीरा रखा हो। हीरा जितना कठोर होता है, चमक भी उतनी ही तेज। विगत तीन-चार सालों में हीरे का क्रेज महिलाओं के बीच काफी बढ़ा है। बाजार में एक ओर जहां रंगहीन हीरे की चमक लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। वहीं, इस बार तनिष्क द्वारा पेश किए स्टोन मिक्स के साथ कलरफुल हीरे का नया एक्सक्लूसिव कलेक्शन टीनएजर्स में पॉपुलर हो रहा है। ज्वेलरी बाजार में 70 हजार से 12 लाख रुपये में यह कलेक्शन मौजूद है। सोने-चांदी के सिक्के के साथ लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों का भी क्रेज

: दीपावली पर सोने-चांदी के सिक्के खरीदना शुभ माना है। ज्यादातर लोग सिक्के खरीदते हैं। हालांकि विगत तीन-चार सालों में रांची में सोने-चांदी के सिक्कों के साथ ही चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों को खरीदने का क्रेज भी बढ़ा है। इधर, धनतेरस से पहले ही सोने-चांदी के दामों में कमी आई है। बाजार में वैसे तो 500 ग्राम भार तक की चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति उपलब्ध है। लेकिन 12-15 ग्राम की मूर्तियां आम लोगों के बजट में फिट बैठती हैं। मूर्तियों की कीमत उस दिन प्रतिदिन की चांदी के रेट के अनुसार तय किया जाता है। लोग चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों के अलावा सिल्वर प्लेट और नक्काशीदार कटोरे की खरीदारी पसंद कर रहे हैं। मेकिग पर भी मिल रही छूट

: शहर के कई छोटे बड़े दुकानदार सोने-चांदी, प्लेटिनम और डायमंड की खरीद पर मेकिग में आकर्षक छूट दे रहे हैं। दुकानदार सोने के आभूषण की खरीद पर मेकिग में 20 से 50 प्रतिशत तक की छूट दे रहे हैं। जबकि डायमंड की खरीदारी पर 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ग्राहकों को दिया जा रहा है। क्या कहते हैं व्यापारी

पिछले साल के मुकाबले इस बार आभूषणों की खरीदारी के प्रति अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है। फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए स्वर्ण एवं डायमंड में नया कलेक्शन हाल में लांच हुआ है। धनतेरस में अच्छे कारोबार की उम्मीद है।

- विशाल आर्या, तनिष्क, जीएल चर्च कांप्लेक्स। कोविड के बाद व्यापारियों को उम्मीद है कि इस धनतेरस में अच्छा कारोबार होगा। लोग पहले से ही बुकिग करा रहे हैं। धनतेरस के अलावा लगन को लेकर भी स्वर्णाभूषणों की बुकिग लगातार जारी है।

- सुशील गुप्ता, मां गायत्री ज्वेलर्स, जीएल चर्च कांप्लेक्स। अभी धनतेरस से पहले के तीन से चार दिन खरीदारी के लिए बेहतरीन है। इसका लाभ उठाकर ग्राहकों को खरीदारी करनी चाहिए। कोरोना के बाद इस बार व्यापारियों को धनतेरस पर बेहतरीन बिक्री की उम्मीद है।

- रवि कुमार पिकू, अध्यक्ष सोना-चांदी व्यवसायी संघ। पुष्य नक्षत्र और धनतेरस में सोना-चांदी खरीदना श्रेयस्कर होता है। इस समय में खरीदारी करने से धन की एक श्रेणी का संचय निश्चित हो जाता है। सोना और चांदी खरीदने से रुपये का अवमूल्यन जो हर वर्ष होता है उसका यह अच्छा विकल्प है।

- आशीष आर्या, नवरत्न ज्वेलर्स, मेन रोड।

chat bot
आपका साथी