रांची में मोबाइल वैन से गली-मोहल्‍लों में कोरोना की जांच, टेस्टिंग के लिए इस नंबर पर करें संपर्क

Jharkhand News Coronavirus Update Ranchi Samachar रांची जिले के जिन इलाकों में 50 या उससे अधिक की संख्या में लोग कोविड-19 की जांच कराना चाहते हैं उनके मुहल्ले या कॉलोनी में भी टेस्टिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 01:20 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 02:57 PM (IST)
रांची में मोबाइल वैन से गली-मोहल्‍लों में कोरोना की जांच, टेस्टिंग के लिए इस नंबर पर करें संपर्क
Jharkhand News, Coronavirus Update, Ranchi Samachar मुहल्ले या कॉलोनी में टेस्टिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी।

रांची, जासं। Jharkhand News, Coronavirus Update, Ranchi Samachar रांची जिला में कोरोना वायरस की जांच को और सुलभ तथा सुगम बनाने के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कई टेस्टिंग सेंटर कार्यरत हैं। जिला प्रशासन अब अनुरोध के आधार पर भी मोबाइल टेस्टिंग वैन की सुविधा उपलब्ध कराने की बहाल कर रहा है। जिले के जिन इलाकों में 50 या उससे अधिक की संख्या में लोग कोविड-19 की जांच कराना चाहते हैं, उनके मुहल्ले या कॉलोनी में भी टेस्टिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी।

मोबाइल टेस्टिंग वैन ऐसे मोहल्ले/कॉलोनियों में जाकर लोगों का रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग (RAT) करेगी। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए लोगों को व्हाट्सएप नंबर 9801592277 पर अपने पते का पूरा डिटेल्स मैसेज करना होगा। बता दें कि रांची जिला में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण की दर घट रही है। जिला प्रशासन ने रांचीवासियों से अपील करते हुए कहा है कि संक्रमण की चेन को तोड़ने में वे सहयोग करें और रांची जिला को कोरोनामुक्त करने में अपना बहुमूल्य योगदान दें।

लोग आवश्यकता के अनुसार अपने तथा अपने आस-पड़ोस के लोगों की कोरोना जांच अवश्य कराएं। इसके अलावा फेस मास्‍क का इस्‍तेमाल करें। हाथों को साबुन से धोना जारी रखें। खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें। लापरवाही न बरतें। कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा आपके हाथ में है। इस संबंध में रांची के डीसी छवि रंजन ने ट्वीट कर लिखा है कि जिला प्रशासन COVID-19 को मात देने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। हमने शहर भर में आबादी वाले क्लस्टर और हाउसिंग कॉलोनियों के लिए मोबाइल जांच टीम लांच किए हैं।

chat bot
आपका साथी