विधायक विकास मुंडा ने नक्सल प्रभावित गांवों में रखी विकास योजनाओं की आधारशिला

तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने बुधवार को तमाड प्रखंड में करीब तीन करोड़ की लागत से बनने वाली विकास योजनाओं की आधारशिला रखी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 07:30 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 07:30 AM (IST)
विधायक विकास मुंडा ने नक्सल प्रभावित गांवों में रखी विकास योजनाओं की आधारशिला
विधायक विकास मुंडा ने नक्सल प्रभावित गांवों में रखी विकास योजनाओं की आधारशिला

तमाड़ : तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने बुधवार को तमाड प्रखंड में करीब तीन करोड़ की लागत से बनने वाली छह विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। सबसे पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनने वाली पुण्डिदीरी गाव से तमराना तक करीब 1.80 किलोमीटर तक पथ निर्माण, लुंगटू गाव से तमराना तक करीब 2.60 किलोमीटर तक पथ निर्माण, बघई से मानकीडीह तक 6.80 किलोमीटर तक पथ निर्माण, पालना से हुरुणडीह पथ के लोकल नाले पर पुल निमार्ण, विशेष केंद्रीय सहायता मद से बुरुसिगू जारगो तालाब से पुलिस पिकेट, बिरहोर कॉलोनी तक गार्डवाल, कलवर्ट एवं नाली निर्माण तथा बुरुसिगू चेकडेम शिव मंदिर से जारगो तालाब तक पीसीसी पथ का शिलान्यास किया। सभी विकास कार्य तमाड़ प्रखंड के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे हैं। इससे ग्रामीणों में हर्ष है। ग्रामीण ने जगह-जगह पर विधायक का ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों के अनुरोध पर विधायक ने घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बघई गाव में एक आमसभा को संबोधित किया। ग्रामीणों ने गाव में पेयजल समस्या, सिंचाई सुविधाएं, खेल मैदान, सड़क की माग रखी। विधायक ने आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को कहा कि मैं अपने स्तर से तत्काल इन सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करूंगा। मुंडा ने ग्रामीण से अनुरोध किया कि पांच एकड़ जमीन की व्यवस्था करें तो मैं खेल एकाडमी खोलवा दूं। मौके पर विधायक प्रतिनिधि ऋषिकेश महतो, मृत्युंजय महतो, अघनू महतो, अरविंद, मोनू जायसवाल, बासू सेठ, मुखिया रवि पातर, धीरज प्रमाणिक, अमजद अंसारी, मुन्ना महतो, तमाड़ थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। योजनाओं का शिलान्यास होने से ग्रामीणों में हर्ष की लहर है।

chat bot
आपका साथी