विधायक ने 487 जरूरतमंदों में बांटा सूखा राशन

जेएसएलपीएस व टीआरआइएफ के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जरूरतमंद परिवारों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:00 AM (IST)
विधायक ने 487 जरूरतमंदों में बांटा सूखा राशन
विधायक ने 487 जरूरतमंदों में बांटा सूखा राशन

संसू, अनगड़ा : जेएसएलपीएस व टीआरआइएफ के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जरूरतमंद परिवारों के बीच सूखे राशन का वितरण किया गया। अनगड़ा मुख्यालय में राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने किया। मौके पर 23 लाभुकों को राशन किट दिया गया। पूरे प्रखंड के 487 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट दिया जाएगा। एक सप्ताह के अंदर सभी को राशन किट उपलब्ध करा दिया जाएगा। सभी पंचायतों के लाभुकों को घर-घर जाकर राशन किट उपलब्ध कराने को लेकर खिजरी विधायक ने एक डिलीवरी वैन को हरी झडी दिखाकर रवाना किया। राशन किट में 25किग्रा चावल, दाल, तेल, सोयाबीन बरी, चना, आलू, साबुन, नमक सहित मसाला शामिल है। मौके पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि कोरोना काल में सरकार हर जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्यान्न पहुंचाने का प्रयास कर रही है। अनगड़ा प्रखंड में आज से इस योजना का शुभारंभ कर दिया गया। मौके पर बीडीओ उत्तम प्रसाद, मुस्तफा अंसारी, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र मुंडा, काग्रेस प्रखंड अध्यक्ष एतवा उराव, टीआरआइएफ के शातनू, हारूण, जेएसएलपीएस के विकास कुमार, बालेश्वर महतो, राजेश महतो, मिराज आलम, फारुख खान, छोटेलाल महतो, साकिर अंसारी, शिवदास गोस्वामी, शफीक अंसारी, सरस्तवी देवी, मिन्हाज अंसारी, सचिन नायक, मुन्ना मुंडा, लोकनाथ पाहन, दुबराम मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे।

------

20 दिनों बाद जली सालहन गांव में बिजली

संसू, अनगड़ा : खिजरी विधायक राजेश कच्छप के प्रयासों से मंगलवार को सालहन गांव में जले हुए ट्रासफार्मर को बदला गया। पिछले बीस दिनों से गाव का ट्रांसफार्मर जला हुआ था। पूरा गाव अंधेरे में था। यहां 100 केवीए का नया ट्रासफार्मर लगाया गया। इसका उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र मुंडा ने किया। मौके पर अनगड़ा प्रखंड काग्रेस अध्यक्ष एतवा उराव, साकिर अंसारी, फारूक खान, मिन्हाज आलम, सचिन नायक, सरस्वती देवी, विशाल स्वासी, भोला करमाली, छोटेलाल महतो, विष्णु महतो, च्योतिष चौधरी, कृष्णचंद्र महतो, सहरनाथ महतो, शिबू महतो, विनी महतो सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी