विधायक ढुल्लू महतो ने हाई कोर्ट में दाखिल की हस्तक्षेप याचिका, यौन शोषण के आरोप को बताया निराधार

Jharkhand. उन्होंने याचिका में कहा है कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। राजनीतिक साजिश के तहत मुझ पर आरोप लगाए गए हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 05:07 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 09:28 PM (IST)
विधायक ढुल्लू महतो ने हाई कोर्ट में दाखिल की हस्तक्षेप याचिका, यौन शोषण के आरोप को बताया निराधार
विधायक ढुल्लू महतो ने हाई कोर्ट में दाखिल की हस्तक्षेप याचिका, यौन शोषण के आरोप को बताया निराधार

रांची, राज्य ब्यूरो। महिला नेत्री के यौन शोषण का आरोप झेल रहे बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने झारखंड हाई कोर्ट में आइए (इंटरलोक्यूटरी एप्लीकेशन) दाखिल किया है। इसमें कहा है कि राजनीति से प्रेरित होकर उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है। इस मामले में उनके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है। यौन शोषण के मामले में जिस अयोध्या ठाकुर का नाम सामने आया है, उससे उनका न कोई लेना-देना हैै और न ही कोई संबंध है।

दरअसल, भाजपा की महिला नेत्री ने ढुलू महतो पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इसी मामले में ढुलू की ओर से आइए दाखिल किया गया है। इधर, हाई कोर्ट के जस्टिस आनंद सेन की अदालत में महिला नेत्री की याचिका पर सुनवाई टल गई। समय की कमी के चलते मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। प्रार्थी के अधिवक्ता राजीव कुमार ने इस मामले में जल्द  सुनवाई के लिए मेंशन किया, जिस पर अदालत ने जल्द सुनवाई का भरोसा दिया।

chat bot
आपका साथी