Mission Oxygen: दैनिक जागरण के मिशन 'ऑक्सीजन है वरदान' अभियान के तहत लोहरदगा में लगे 1.53 लाख पौधे

दैनिक जागरण के मिशन ऑक्सीजन है वरदान के तहत पांच जून से लेकर अब तक लोहरदगा शहरी क्षेत्र से लेकर गांव-गांव में 1.53 लाख पौधे लगाए गए हैं। जिसमें सिर्फ 18 जुलाई को जिले भर में एक लाख से भी ज्यादा पौधे लगाए गए।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 04:05 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 09:57 AM (IST)
Mission Oxygen: दैनिक जागरण के मिशन 'ऑक्सीजन है वरदान' अभियान के तहत लोहरदगा में लगे 1.53 लाख पौधे
Mission Oxygen: दैनिक जागरण के मिशन 'ऑक्सीजन है वरदान' अभियान के तहत लोहरदगा में लगे 1.53 लाख पौधे। जागरण

लोहरदगा, जासं। दैनिक जागरण के मिशन ऑक्सीजन है वरदान के तहत पांच जून से लेकर अब तक लोहरदगा शहरी क्षेत्र से लेकर गांव-गांव में 1.53 लाख पौधे लगाए गए हैं। जिसमें सिर्फ 18 जुलाई को जिले भर में एक लाख से भी ज्यादा पौधे लगाए गए। जबकि इससे पहले अलग-अलग तिथियों में 53 हजार पौधे लगाए जा चुके थे। दैनिक जागरण के प्रयास से भक्सो मुक्तिधाम परिसर, नगर भवन परिषद समाहरणालय परिसर के साथ-साथ भंडरा थाना और प्रखंड सह अंचल कार्यालय, कुडू प्रखंड सह अंचल कार्यालय, कुडू थाना परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुडू, कैरो प्रखंड सह अंचल कार्यालय, सेन्हा प्रखंड सह अंचल कार्यालय की सूरत बदल गई है।

इन स्थानों पर किए गए पौधारोपण आने वाले दिनों में जब बड़े हो जाएंगे तो यह बेहद आकर्षक और प्रेरित करने वाला लगेगा। दैनिक जागरण के इस अभियान के साथ सांसद, विधायक सह मंत्री, राज्य सभा सदस्य, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, वन विभाग, नगर परिषद, हिंडाल्को प्रबंधन, इमरजेंसी केयर, मुक्तिधाम विकास समिति, एलजी ट्रक ऑनर एसोसिएशन, लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, जेएमएम, राष्ट्रीय जनता दल, आजसू, चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, एसबीआई।

एचडीएफसी बैंक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विहिप, बजरंग दल, गायत्री शक्तिपीठ, आल चर्चेज, ब्रह्मविद परिषद, स्वावलंबी विकलांग महासंघ, जेएसलपीएस, जेटीडीएस, रविदास समाज, भारतीय सूचना अधिकार मंच, आदिवासी अखड़ा समिति, सफर संस्था, शंखधारा महिला मंडल, जेएसएलपीएस, प्रदान संस्था, एआईएमआईएम, सौंडिक समाज, पासवान समाज, मौलाना वेलफेयर आजाद सोसायटी, मां अंबे व्यवसायिक संघ, जिला अधिवक्ता संघ, बस-ट्रक एवं टेंपो एसोसिएशन, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पतंजलि योग समिति, मारवाड़ी महिला समिति, हैहय समाज, छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज, चित्रांश समाज के प्रतिनिधियों ने पौधारोपण कर उसे बचाने का संकल्प लिया है।

chat bot
आपका साथी