मिशन एडमिशन : यूजी-पीजी के 31 विषयों में 1032 सीटें, प्रवेश परीक्षा से होगा नामांकन

चेरी मनातु स्थित झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय राज्य ही नहीं देश के प्रतिष्ठित विवि में शुमार है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 07:04 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 07:04 AM (IST)
मिशन एडमिशन : यूजी-पीजी के 31 विषयों में 1032 सीटें, प्रवेश परीक्षा से होगा नामांकन
मिशन एडमिशन : यूजी-पीजी के 31 विषयों में 1032 सीटें, प्रवेश परीक्षा से होगा नामांकन

जागरण संवाददाता, रांची: चेरी मनातु स्थित झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय राज्य ही नहीं देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार है। इंजीनियरिग और एमबीए के साथ स्नातक एवं स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए देशभर के हजारों छात्र-छात्राएं आवेदन करते हैं। सबसे ज्यादा भीड़ स्नातकोत्तर विषयों में के लिए होती है। इंजीनियरिग के गेट जबकि एमबीए के लिए कैट परीक्षा में बैठना आवश्यक है। गेट और कैट के स्कोरिग के आधार पर ही विवि में नामांकन मिलता है। वहीं, स्नातक और स्नातकोत्तर के विभिन्न डिग्रियों के लिए सीयूएसइटी परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है। यह परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर होती है। रैंकिग के आधार पर विद्यार्थियों को प्रवेश मिलता है। फिलहाल स्नातक स्तर पर चार कोर्सेस जबकि स्नातकोत्तर स्तर पर 27 कोर्सेस में पढ़ाई होती है। स्नातक और स्नातकोत्तर के सभी कोर्सेस को मिला दें तो करीब 1032 सीटें हैं। एमबीए में 66 सीटें जबकि इंजीनियरिग में करीब 30 सीटें हैं। एमबीए और इंजीनियरिग में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा किये जा रहे हैं। 15 अगस्त तक आवेदन स्वीकार किए जायेंगे। आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए 800 रखा गया है। वहीं, महिला अभ्यथिर्यों का नामांकन आवेदन बिलकुल निश्शुल्क है।

------------------------

अगले सप्ताह स्नातक-स्नातकोत्तर कोर्सेस में नामांकन के लिए आरंभ होगी प्रक्रिया

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार स्नातक और स्नातकोत्तर के सामान्य कोर्सेस में नामांकन प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरु हो सकती है। इसपर निर्णय लिया जाना बाकी है। वहीं, किस कोर्सेस के लिए कितना शुल्क रखा जायेगा यह भी तय होना होना है। विवि की हाइ पावर कमेटी शुल्क और नामांकन प्रक्रिया आरंभ करने पर निर्णय लेगी। विवि अधिकारी के अनुसार इस साल स्नातक स्तर पर दो नये कोर्स शुरु किये गये हैं जिसमें केमेस्ट्री और इंग्लिश शामिल है। इसके अलावा बीए इन कोरियन, बीए इन चायनीज कोर्स चल रहे हैं।

----

ये है स्नातकोत्तर के कोर्सेज

एमपीए इन वोकल म्यूजिक, एमपीए इन थियेटर आ‌र्ट्स, एमए इन इंग्लिश, एमए इन हिदी, मास्टर इन सोशल साइंस, एलएलएम, एमए इन मास कम्यूनिकेशन, एमए इन पोलिटिकल साइंस, एमए इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, बीएड, एमए इन एंथ्रोपॉलोजी, एमए इन तिब्बतियन लैंग्वेज, एमकॉम, एमए इन जियोग्राफी, एमएससी इन जियोइनफॉर्मेटिक्स, एमएससी इन फिजिक्स, एमएससी इन केमेस्ट्री, एमएससी इन मैथमैटिक्स, एमएससी इन इनवायरमेंटल साईंस, एमएससी इन लाइफ साईंस।

---------

इंजीनियरिग कोर्सेज

एमटेक इन इनर्जी इंजीनियरिग, एमटेक इन नैनोटेक्नॉलोजी, एमटेक इन ट्रांसपोर्ट साईंस एंड टेक्नॉलोजी, एमटेक इन कम्प्यूटर साईंस एंड टेक्नॉलोजी, एमटेक इन वाटर इंजीनियरिग एंड मैनेजमेंट।

chat bot
आपका साथी