मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने गढ़वा के मेराल में मॉडल थाना भवन का किया उद्धघाटन

मेराल में नवनिर्मित मॉडल थाना भवन का उद्घाटन रविवार को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर पलामू सांसद बीडी राम उपायुक्त राजेश कुमार पाठक तथा एसपी अंजनी कुमार झा द्वारा फीता काटने के बाद पूजा अर्चना एवं नारियल तोड़कर किया गया।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 03:07 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 03:07 PM (IST)
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने गढ़वा के मेराल में मॉडल थाना भवन का किया उद्धघाटन
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने गढ़वा के मेराल में मॉडल थाना भवन का उद्धघाटन किया।

मेराल (गढ़वा),जासं। मेराल में नवनिर्मित मॉडल थाना भवन का उद्घाटन रविवार को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, पलामू सांसद बीडी राम, उपायुक्त राजेश कुमार पाठक तथा एसपी अंजनी कुमार झा द्वारा फीता काटने के बाद पूजा अर्चना एवं नारियल तोड़कर किया गया। एक करोड़ 93 लाख रुपये की लागत से थाना भवन का निर्माण हुआ है। उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित थाना भवन बन जाने से पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ थाना क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी।

उन्होंने कहा कि राज्य को उग्रवाद ,अपराध तथा भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है। डेढ़ से 2 वर्ष के कार्यकाल में सभी क्षेत्रों के विकास कार्यों में जहां तेजी आई है। वहीं उग्रवाद तथा अपराध पर नकेल कस लिया गया है। मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पुलिस जनता के साथ समन्वय बना कर कार्य करे। सांसद बीडी राम ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त थाना भवन बन जाने से पुलिस को कार्य करने में काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि समय के साथ साथ पुलिस को अपने कार्य शैली में भी बदलाव लाना होगा। जनता के साथ दोस्त के जैसा व्यवहार करने की जरूरत है।

ताकि पुलिस एवं जनता के बीच परस्पर विश्वास मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि उड़ीसा की तर्ज पर झारखंड में भी थाना से निकलने के बाद जनता के साथ पुलिस का व्यवहार एवं कार्य होना चाहिए। इसके लिए फीडबैक लेने की जरूरत है। इसके अतिरिक्त भी उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने कहा कि नवनिर्मित थाना भवन में पुलिस तथा जनता के लिए हर सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि मेराल के साथ चिनिया तथा रमना थाना भवन भी लगभग बनकर तैयार है। शुभ मुहूर्त देखकर उसका उद्घाटन किया जाएगा।

एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि 1985 के बाद मेराल को सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त अपना थाना भवन प्राप्त हुआ है। थानाभवन को सुविधा संपन्न होने के बाद पुलिस को काम करने में काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि निर्भया फंड से कई मेराल सहित कई थानों में महिला हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है। ताकि महिलाओं को हर दिन 24 घंटे त्वरित सेवा एवं सहयोग प्राप्त हो सके।

इस मौके पर ए एसपी विवेकानंद, एसडीपीओ अवध कुमार यादव, पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार, थाना प्रभारी पवन कुमार, झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, मनोज ठाकुर, नुरुल हुदा अंसारी, भाजपा नेता विनय चौबे, जिला सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, नवीन तिवारी, महिला जिला अध्यक्ष अंजली गुप्ता, आराधना सिंह, रेखा पाठक, अतहर अली अंसारी, दशरथ प्रसाद, मासूम खान, भीखम चंद्रवंशी, हरेंद्र कुमार द्विवेदी, चंद्रमणि पाठक, जफीर अंसारी, रूपू महतो, उदय कुशवाहा, डाक्टर लाल मोहन, करीम अंसारी, राजेश बैठा, विजय प्रसाद, विजय सिंह, रियाज अंसारी, आलोक ठाकुर, विनोद प्रसाद, मिथिलेश कुमार देव, अजय प्रसाद गुप्ता, जहूर अंसारी, विनोद सिंह, सुनील सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी