ट्रेन से कट कर मानसिक रूप से व‍िक्षिप्‍त व्‍यक्‍त‍ि की मौत

रांची से लोहरदगा जा रही ट्रेन से कट कर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना नगड़ी थाना अंतर्गत पुराना मुड़माडीह के पास हुई। मृतक की पहचान नायसराय निवासी हासिम के रूप की गई है। जानकारी के अनुसार मरने वाले की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

By Brajesh MishraEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 12:06 PM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 02:23 PM (IST)
ट्रेन से कट कर मानसिक रूप से व‍िक्षिप्‍त व्‍यक्‍त‍ि की मौत
रांची से लोहरदगा जा रही ट्रेन से कट कर एक बुजुर्ग की मौत हो गई।

नयासराय,संसू। रांची से लोहरदगा जा रही ट्रेन से कट कर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना नगड़ी थाना अंतर्गत पुराना मुड़माडीह के पास हुई। मृतक की पहचान नायसराय निवासी हासिम के रूप की गई है। उम्र करीब 60 वर्ष बताई जा रही है। वह एचईसी के पूर्व कर्मचारी थे।घटना सुबह करीब आठ बजे की बताई जा रही है। परिवार वालों का है क‍ि वह किसी काम से निकले थे।स्‍थानीय लोगों का कहना है क‍ि मारने वाले व्‍यक्‍त‍ि की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। सुरक्षा बलों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली। वह मौके पर पहुंच गए। शव को कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिए। मरने वाले व्‍यक्‍त‍ि के परिवार के बारे में जानकारी एकत्र की जा गई। आसपास के लोगों को उन्‍हें बुलाने के लिए भेजा गया। रेलवे पुलिस ने इस बारे में स्‍थानीय लोगों से पूछताछ की। इसमें पता चला क‍ि यह व्‍यक्‍त‍ि अक्‍सर रेलवे की पटरियों के आसपास दिखाई देता था। मानसिक स्थिति खराब होने के कारण परिवार के लोग बार बार इसे अपने साथ ले जाते। यह दोबार घर से बाहर निकल जाता था। गुरुवार की सुबह यह दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। स्‍वजनों ने बताया कि वह सुबह से घर के आसपास तलाश कर रहे थे। कहीं कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। वह अक्‍सर बिना कुछ बताए घर से बाहर निकल जाते थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद कई और लोग पूछताछ करने परिवार के पास पहुंचे। लोगों ने परिवार को सांत्‍वना दी। कुछ लोगों की तरफ से रेलवे से परिवार को मुआवजा देने की मांग की गई।  रेलवे की ओर से इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस ने परिजनों से मरने वाले व्‍यक्‍ति की मेडिकल रिपोर्ट मांगी है।

chat bot
आपका साथी