राजधानी के बड़े इलाके में आज 3 घंटे गुल रहेगी बिजली, अभी से कर लें तैयारी

राजधानी के बड़े इलाके में मंगलावर को बिजली मेटेनेंस वर्क के लिए काटी जाएगी। विभाग के द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया है कि हटिया ग्रीड के रखरखाव के लिए मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली काटी जाएगी।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:40 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:49 AM (IST)
राजधानी के बड़े इलाके में आज 3 घंटे गुल रहेगी बिजली, अभी से कर लें तैयारी
राजधानी के बड़े इलाके में आज 3 घंटे गुल रहेगी बिजली, अभी से कर लें तैयारी। जागरण

रांची, जासं । झारखंड के राजधानी रांची के बड़े इलाके में आज तीन घंटे बिजली गुल रहने वाली है। बिजली विभाग द्वारा मरम्मत कार्य को लेकर यह कटौती की जा रही है। इस दौरान शहर के अरगोड़ा, हरमू, पुंदाग, पिस्का मोड़, मधुकम, पहाड़ी, धुर्वा, हटिया, सिंहमोड़ और तुपुदाना में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। इससे लाखों लोग प्रभावित होंगे। दरअसल, हटिया ग्रिड के रखरखाव के लिए मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली काटी जाएगी। इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

गौरतलब है कि राजधानी रांची में जीरो पावरकट अब भी लोगों के लिए सपने जैसा है। आए दिन कभी अंडरग्राउंड केबलिंग के नाम पर तो कभी मेंटेनेंस के नाम पर बिजली की कटौती जारी रही है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा है। हालांकि इस बार खराब मौसम और बारिश के बावजूद पावरकट की समस्या कम देखने को मिली है।

chat bot
आपका साथी