सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग में मेकॉन और जस्टिस सीसी जीते

रांची गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को मेकॉन ने मैच जीत लिया ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 02:02 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:11 AM (IST)
सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग में मेकॉन और जस्टिस सीसी जीते
सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग में मेकॉन और जस्टिस सीसी जीते

जागरण संवाददाता, रांची :गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को मेकॉन ने अरगोड़ा को 59 रनों से और जस्टिस सीसी ने विधान सीसी को 19 रनों से पराजित किया। मेकॉन स्टेडियम में खेले गए मैच में मेकॉन की टीम ने 45 ओवरों में 9 विकेट पर 260 रनों का स्कोर खड़ा किया। राम रौशन ने 64, अनिर्वण ने 43, अरुण ने 38, हर्ष राणा ने 20, सत्यम ने 20, अभिषेक ने 19 रनों की पारी खेली। अरगोड़ा के वसीम को चार, शब्बीर व पंकज को दो-दोए समीर को एक विकेट मिला। जवाब में अरगोड़ा की टीम 42.2 ओवरों में 201 रनों पर सिमट गई। हर्ष ने 60, मोहित ने 37, वसीम ने 22, राजा ने 19 रन बनाये। मेकॉन के उत्कर्ष को चार, अमित को दो, अनिवर्ण, अभिषेक, अरुण को एक-एक विकेट मिला। टोरियन स्कूल मैदान में खेले गए मैच में जस्टिस सीसी ने विधान सीसी को 19 रनों से हराया। जस्टिस सीसी की टीम 43.4 ओवरों में 149 रनों पर सिमट गई। श्रीकात ने 38, रणधीर ने 29, जयंत ने 22 रन बनाए। विधान सीसी के सौहेल को तीन, शीट व राहुल को दो-दो विकेट मिला। जवाब में विधान सीसी की टीम 37 ओवरों में 130 रनों पर आलआउट हो गई। प्रशात ने 37, अली ने 18, रौशन ने 18 रन बनाये। जस्टिस सीसी के प्रियाशु व सन्नी को 3-3, मंटू व योगेंद्र को 2-2 विकेट मिला।

-------

यंग तरुण संगम की रोमाचक जीत

जागरण संवाददाता, रांची: यंग तरुण संगम की टीम ए डिवीजन क्रिकेट लीग में बीएयू ब्लास्टर को रोमाचक मुकाबले में एक रनों से पराजित किया। तरुण संगम की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.1 ओवरों में 253 रनों पर आलआउट हो गई। अमन राज खलखो ने 54, विवेक आनंद ने 49, शानू ने 34 रनों की पारी खेली। बीएयू ब्लास्टर के कासिफ को चार, निराला को तीन, शरीम को दो विकेट मिला। जवाब में ब्लास्टर की टीम 35 ओवरों में 9 विकेट पर 252 रन ही बना पाई। प्रशात ने 60, शबनम ने 33, योगेश ने 75 रनों की पारी खेली। तरुण संगम के फिरदौस को चार विकेट मिला। रोहित, शानू व उत्तम को एक विकेट मिला। केरलि स्कूल और विवेकानंद विद्या मंदिर को पूरे अंक

जागरण संवाददाता, रांची: केरलि स्कूल और विवेकानंद विद्या मंदिर की टीमें राची जिला अंडर-16 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को अपने-अपने मैच जीत पूरे अंक अर्जित किए। केराली स्कूल ने कैम्ब्रियन स्कूल रातु को 113 रनों से हराया। केराली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 219 रनों का स्कोर खड़ा किया। आदित्य ने 71, आकाश ने 42 रन बनाए। कैम्ब्रियन के उमेश को तीन विकेट मिला। जवाब में कैम्ब्रियन स्कूल की टीम 23 ओवरों में 106 रनों पर सिमट गई। मनीष उराव ने 57 रन बनाए। केराली के रुद्रा को पांच, आदित्य को तीन विकेट मिला। वहीं शाखा मैदान में खेले गये मैच में विवेकानंद ने डीएवी हेहल को 8 विकेट से पराजित किया। डीएवी हेहल की टीम 18.4 ओवरों में 77 रनों पर आउट हो गई। रोनित व प्रणव ने 18-18 रन बनाये। विवेकानंद के रिषभ को सात, हर्ष को तीन विकेट मिला। जवाब में विवेकानंद की टीम 10.2 ओवरों में 2 विकेट पर 79 रन बनाकर मैच जीत लिया। अमन ने नाबाद 39, यश ने 13 रनों की पारी खेली। डीएवी के श्रेयाश व अमितेष को एक-एक विकेट मिला।

---------

बूटी सीसी बी, साई येलो जीते

जागरण संवाददाता, रांची : बूटी सीसी बी, साई येलो और टेलेंट सीसी की राची जिला अंडर-14 क्रिकेट में अपने-अपने मैच जीत लिए। नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में बूटी सीसी बी ने आरसीए ग्रीन को 10 विकेट से पराजित किया। आरसीए की टीम ने पहले खेलते हुए 26.3 ओवरों में 74 रनों पर आउट हो गई। परमवीर ने 13, आयुष ने 14 रन बनाए। बूटी सीसी के प्रसन्न को तीन, समीर को दो विकेट मिला। जवाब में बूटी सीसी की टीम बिना विकेट खोये 10.3 ओवरों में 78 रन बनाकर मैच जीत लिया। शिवम ने 27, वेद ने 21 रन बनाए। सेटेलाइट कॉलोनी में खेले गये मैच में साई येलो ने माडर सीसी को 115 रनों से हराया। साई येलो की टीम 35 ओवरों में 4 विकेट पर 187 रनों का स्कोर बनाया। ध्रुव ने 80, स्वास्तिक ने नाबाद 66 रनों की पारी खेली। माडर के नीरज को दो विकेट मिला। जवाब में माडर सीसी की टीम 17 ओवरों में 72 रनों पर सिमट गई। नीरज ने 13ए प्रीतम ने 14 रन बनाए। साई के ध्रुव को पांच, शिव को दो विकेट मिला। वहीं डीआइजी मैदान में खेले गए मैच में टेलेंट सीसी ने खेलारी सीसी को 135 रनों से हराया। टेलेंट की टीम 30 ओवरों में 7 विकेट पर 290 रनों का स्कोर खड़ा किया। समीर ने 120 रनों की शतकीय पारी खेली। अलवीन ने 32, दिव्याशु ने 27 रन बनाये। खेलारी सीसी के नवीन ने एक विकेट मिला। जवाब में खेलारी सीसी की टीम 19.1 ओवरों में 155 रनों पर सिमट गई। रौशन ने 28 रन बनाये। टेलेंट के दिव्याशु को तीन, सकशाम, एलविन को दो-दो विकेट मिला।

-------------

खलारी सीसी की शानदार जीत

जागरण संवाददाता, रांची: बी डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेलारी सीसी ने प्रभोट स्पोटिंग को 138 रनों से पराजित किया। खेलारी सीसी की टीम 29 ओवरों में 218 रनों पर सिमट गई। राम ने 89, राजीव ने 33, उमेश ने 20 रन बनाये। प्रभोट की तरफ से वैभव को तीन, कृष्ण को दो विकेट मिला। जवाब में प्रभोट की टीम 21.3 ओवरों में 80 रनों पर सिमट गई। आयुष ने 13, प्रियाशु ने 21 रनों की पारी खेली। खेलारी के विक्की को तीन व राम को दो विकेट मिला।

---------

झारखंड जिमनास्टिक टीम इलाहाबाद रवाना

जागरण संवाददाता, रांची: प्रयागराज में 29 से 31 जनवरी तक आयोजित जूनियर नेशनल जिमनास्टिक चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए झारखंड जिमनास्टिक टीम मंगलवार रवाना हो गई। टीम में रिषभ कुमार, चंदन कुमार यादव, प्रेम शेखर, राज किशोर, मुकेश कुमार सिंह, नवीन कुमार शामिल हैं। कोट विकास कुमार गोप व आफिसियल आदर्श मंडल हैं।

--------

राची जिला स्कूली एकल वुडबॉल 30 को

जागरण संवाददाता, रांची: एसजीएफआई वुडबाल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए राची जिला वुडबाल टीम के गठन हेतु राची जिला अंतर विद्यालय वुडबाल चयन सह एकल प्रतियोगिता का आयोजन गाधीनगर मैदान मे 30 जनवरी को किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी