डीएम कोर्स शुरू करने पर एमसीआई ने फिर लगाई रोक

रिम्स के क्रिटिकल केयर यूनिट में डीएम कोर्स शुरू करने पर एमसीआइ फिर से रोक लगा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 01:57 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:14 AM (IST)
डीएम कोर्स शुरू करने पर एमसीआई ने फिर लगाई रोक
डीएम कोर्स शुरू करने पर एमसीआई ने फिर लगाई रोक

जागरण संवाददाता, रांची : रिम्स के क्रिटिकल केयर यूनिट में डीएम कोर्स शुरू करने पर एमसीआइ फिर से रोक लगा दिया है। अगले साल इस कोर्स के लिए फिर से अप्लाई करने को कहा है। एसोसिएट प्रोफेसर पद पर योग्य व्यक्ति नहीं मिलने के कारण एमसीआई ने कोर्स प्रारंभ करने पर भी रोक लगाया है। गौरतलब है कि एमसीआइ ने कोर्स शुरू करने को लेकर निरीक्षण किया था। उस समय क्रिटिकल केयर के एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ. सैफ पर सवाल उठाए थे। इसके बाद तत्कालीन निदेशक डॉ. डीके सिंह ने दोबारा एमसीआई से सर्वे के लिए आग्रह किया था। फिर डॉ. सैफ को बताया अयोग्य

दो दिन पूर्व मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने एक बार फिर से अपनी जांच रिपोर्ट में रिम्स के क्रिटिकल केयर में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ. मोहम्मद सैफ खान को अयोग्य करार दिया। एमसीआई की टीम रिम्स में डीएम कोर्स शुरु करने को लेकर फरवरी माह में निरीक्षण के लिए आई थी। इसके बाद उन्होंने 30 मई को जारी रिपोर्ट में डॉ. मोहम्मद सैफ के साथ छह अन्य असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉक्टरों को भी अयोग्य बताया था। इसके बाद डॉ. डीके सिंह ने एक बार फिर से जांच कर रिपोर्ट जारी करने की अपील की थी। उनके अपील पर एमसीआई ने 22 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए मामले की फिर से सुनवाई की थी। जिसकी रिपोर्ट बीते सप्ताह जारी की गई। इसमें एमसीआई ने फिर डॉ. सैफ को एसोसिएट प्रोफेसर के पद के अयोग्य बताया। इसके बाद फिर से कोर्स शुरू करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

chat bot
आपका साथी