छात्रों पर भारी पड़ी छात्राएं, 67.790 प्रतिशत रहा परिणाम

दिलीप कुमार सिंह रामगढ़ झारखंड एकेडमिक काउंसिल 2020 की मैट्रिक का रिजल्ट बुधवार को जारी हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:26 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:17 AM (IST)
छात्रों पर भारी पड़ी छात्राएं, 67.790 प्रतिशत रहा परिणाम
छात्रों पर भारी पड़ी छात्राएं, 67.790 प्रतिशत रहा परिणाम

दिलीप कुमार सिंह, रामगढ़ : झारखंड एकेडमिक काउंसिल 2020 की मैट्रिक का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया। इसमें छात्रों पर छात्राएं भारी पड़ गई है। जिले में परीक्षा का प्रतिशत 67.790 प्रतिशत रहा है। परीक्षा में कुल 13392 विद्यार्थियों में से 13350 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें छात्र छात्र 5912 एवं छात्राओं 7480 में से छात्र 5895 एवं छात्राएं 7455 परीक्षा में शामिल हुई थी। अगर पिछले वर्ष की तुलना में जिले का परिणाम देखा जाए तो काफी चकित करने वाला परिणाम रहा है। पिछले वर्ष वर्ष 2019 में जिले का प्रतिशत काफी बेहतर रहा था। उसमें परिणाम 71.12 प्रतिशत परिणाम रहा था। जबकि इस वर्ष 67.790 प्रतिशत परिणाम रहा है, तो 3.33 प्रतिशत कम रहा है। विद्यार्थियों की उपस्थिति भी देखी जाए तो पिछले वर्ष से काफी कम रही है। पिछले वर्ष 18993 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। वैसे परिणाम को एक नजर देखे तो इसमें भी पिछले वर्ष जिला टॉप टेन में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब हुआ था। इस वर्ष तो टॉप 20 में जगह बनाकर सीधे दस पायदान नीचे गिर कर जिले की शिक्षा व्यवस्था की पोल पूरी तरह खोल कर रख दिया है। इससे साफ प्रतित होता है कि जिले की शिक्षा व्यवस्था सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गई है। दस पायदान नीचे खिसक जाना आपने आप में जिले के अधिकारियों व शिक्षकों को मुंह चिढाने का काम कर रहा है।

-----------

प्रथम व द्वितीय स्थान पाने भी छात्राएं रहीं आगे

इस वर्ष छात्रों पर हर क्षेत्र में छात्राएं आगे रही है। प्रथम व द्वितीय स्थान पर भी छात्राएं ही आगे रही है। इसमें 13350 में से छात्र 5895 एवं छात्राओं की संख्या 7455 रही है। जिले में प्रथम स्थान पर जहां छात्रों की संख्या 1961 है। जबकि छात्राओं की संख्या 2791 रही है। कुल 4752 रही है। वहीं द्वितीय स्थान पर जहां छात्रों की संख्या 1730 रही वहीं छात्राओं की संख्या 2167 रही है। कुल 3897 की संख्या रही है। जबकि तृतीय स्थान पर छात्र 211 एवं छात्राएं 190 की संख्या में रही है। कुल 401 परीक्षार्थी है।

chat bot
आपका साथी