बेड़ो बाजार में उमड़ी भीड़, कोरोना नियमों की उड़ी धज्जिया

बेड़ो प्रखंड प्रशासन की अपील के बावजूद लोग कोरोना को लेकर लापरवाह दिख रहे है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:00 AM (IST)
बेड़ो बाजार में उमड़ी भीड़, कोरोना नियमों की उड़ी धज्जिया
बेड़ो बाजार में उमड़ी भीड़, कोरोना नियमों की उड़ी धज्जिया

संसू, बेड़ो : बेड़ो प्रखंड प्रशासन की अपील के बावजूद लोग कोरोना को लेकर लापरवाह दिख रहे हैं। इसका उदाहरण सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के बाजार में सोमवार को उमड़ी भीड़ है। लोगों ने यहां पर कोरोना के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा है कि जनता के दिमाग से कोरोना का भय बिल्कुल ही समाप्त हो गया है। लोग बिना मास्क व शारीरिक दूरी का पालन किए खरीदारी कर रहे हैं। वैश्रि्वक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने सरकार के निर्देश पर मुख्यालय के गुमला व लोहरदगा रोड, महावीर चौक, जिला परिषद, बाजारटाड़, देवी मंडप चौक की दुकानें बंद हैं। दुकान खुली मिलने पर दुकानों को स्थानीय प्रशासन द्वारा सील किया जा रहा है। वहीं, कोरोना संक्रमण के बीच में साप्ताहिक बाजार लगाए जा रहे हैं। यहां सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार, गुरुवार व शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगाकर संक्रमण को खुला आमंत्रण दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का आकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसी विषम परिस्थितियों में साप्ताहिक बाजार लगाना उचित नहीं है। फिर भी साप्ताहिक बाजार लगाकर कोरोना वायरस को खुला निमंत्रण दिया जा रहा है। बाजार में न तो शारीरिक दूरी के नियम का पालन हो रहा है और न ही व्यापारियों तथा आम जनता के द्वारा मास्क का प्रयोग किया जा रहा है। यह बहुत ही भयावह स्थिति है। सोमवार को सुबह से ही साप्ताहिक बाजार सज गया। इसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कपड़े, जूते चप्पल व अन्य सामान की दुकानों पर बेपरवाह भीड़ उमड़ी। इस दौरान न तो लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन किया और न मास्क पहनना जरूरी समझा। लोगों की यह लापरवाही आने वाले दिनों में भारी पड़ सकती है।

------

बेड़ो मे छह दुकानें सील, तीन को नोटिस जारी

बेड़ो साप्ताहिक बाजार व शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के उल्लंघन की खबर मिलने पर इंसीडेंट कमाडर अफसर सह सीओ सुमंत तिर्की थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता हाईवे पेट्रोलिंग व सशस्त्र बल के साथ बेड़ो बाजार वह शहरी क्षेत्र में खुली दुकानों पर कार्रवाई करते हुए छह दुकानों को सील कर दिया। वहीं, तीन दुकानदारों को नोटिस जारी किया है। सील की गई दूकानों में गैलेस्की श्रृंगार स्टोर, सावित्री जेनरल स्टोर, समृद्धि श्रृंगार स्टोर, कुमार इंटरप्राइजेज, कोलकाता स्टोर व तन्मय वस्त्रालय शामिल है। वहीं, मेहता हार्डवेयर, रौनक स्टोर व साहू स्टोर को नोटिस दी गई है।

chat bot
आपका साथी