मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने 200 जरूरतमंदों को कराया भोजन

मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा की ओर से कोरोना संक्रमण काल में लोगों को भोजन कराया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:06 PM (IST)
मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने 200 जरूरतमंदों को कराया भोजन
मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने 200 जरूरतमंदों को कराया भोजन

फोटो

जासं, रांची: मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा की ओर से कोरोना संक्रमण काल में जरूरतमंदों के बीच निश्शुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है। लोकहित में शुद्ध शाकाहारी भोजन का वितरण किया जा रहा है। मंगलवार को राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स से इसकी शुरुआत की गई। कोरोना पीड़ित हुए मरीजों के साथ आए उनके परिजनों के लिए भी यह सेवा उपलब्ध थी। सेवा में 200 पैकेट भोजन का वितरण किया गया। साथ ही 200 बोतल पानी, 200 बिस्कुट के पैकेट और 200 नमकीन के पैकेट का वितरण किया गया। मंच के अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने कहा कि साहस का अर्थ यह नहीं होता कि आप डरते नहीं हैं। साहस का अर्थ यह होता है कि आप डर की वजह से रुकते नहीं है।

बच्चों ने रंग-बिरंगे कार्ड बनाकर मां को दिया संदेश

फ‌र्स्ट मार्क पब्लिक स्कूल में मंगलवार को ऑनलाइन माध्यम से मातृ दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चें अपने घर पर रहकर अपनी मां के साथ मिलकर सुंदर रंग-बिरंगे कार्ड, क्राउन एवं अपनी मां के लिए लेमन जूस बनाया। बच्चों ने अपनी मां के लिए कविता बोल एवं अपने हाथों से बनाए रंग-बिरंगे कार्ड को अपनी शुभकामनाओं के साथ अपनी मां को दिया। बच्चों ने अपनी मां के साथ सेल्फी ली एवं उसे स्कूल में भेजा। विद्यालय की निदेशक कल्पना सोरेन ने कहा कि मां का प्यार अनमोल होता है। मां की जगह दुनिया में कोई नहीं ले सकता है। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा को सराहा। बच्चो के साथ उनकी मां को भी मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रशासक प्रमोद कुमार ने कहा कि मां के चरणों में स्वर्ग होता है। उन्होंने मां के लिए कुछ पंक्तियां भी बोली-'तेरे ही आंचल मे निकला बचपन, तुझसे ही जुड़ी हर धड़कन कहने को तो मां सब कहते हैं पर मेरे लिए तो भगवान आप।

chat bot
आपका साथी