अब मारवाड़ी कालेज में आनलाइन होगी परीक्षा, जारी किया संशोधित प्रोग्राम

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए स्कूल-कालेजों में अब परीक्षाएं आफलाइन की जगह आनलाइन शुरू हो गया है। मारवाड़ी कालेज प्रशासन ने यूजी व पीजी की परीक्षाएं आनलाइन आयोजित करने का निर्णय लिया है। छात्र घर में बैठकर ही परीक्षा देंगे। शिक्षक इस पर कैमरे से नजर रखेंगे।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 12:02 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 12:02 PM (IST)
अब मारवाड़ी कालेज में आनलाइन होगी परीक्षा, जारी किया संशोधित प्रोग्राम
अब मारवाड़ी कालेज में आनलाइन होगी परीक्षा, जारी किया संशोधित प्रोग्राम। जागरण

रांची, जासं । कोरोना के प्रकोप को देखते हुए स्कूल-कालेजों में अब परीक्षाएं आफलाइन की जगह आनलाइन शुरू हो गया है। मारवाड़ी कालेज प्रशासन ने यूजी व पीजी की परीक्षाएं आनलाइन आयोजित करने का निर्णय लिया है। छात्र घर में बैठकर ही परीक्षा देंगे। शिक्षक इस पर कैमरे से नजर रखेंगे। कालेज में स्नातक (सत्र 2018-21 व पूर्ववर्ती छात्र) सेमेस्टर पांच तथा एमसीए (सत्र 2018-21 व पूर्ववर्ती छात्र) व पीजी (सत्र 2019-21 व पूर्ववर्ती छात्र ) सेमेस्टर तीन वोकेशनल व नन वोकेशनल की इंड सेमेस्टर की परीक्षा अब 22 अप्रैल से आनलाइन होगी जो 3 मई तक चलेगी। परीक्षा कालेज की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.मारवाड़ीकालेजरांची.एसी.इन पर होगी। परीक्षा का संशोधित प्रोग्राम वेबसाइट पर उपलब्ध है। छात्र-छात्राएं प्रवेशपत्र कालेज की वेबसाइट से 21 अप्रैल तक डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा समाप्त होने के 15 मिनट बाद तक अपलोड होगी उत्तरपुस्तिका

परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 10 से 10:15 तक विद्यार्थी प्रश्नपत्र डाउनलोड करेंगे। इसके बाद 10:15 से 1:15 तक परीक्षा होगी। 1:30 बजे तक पीडीएफ फार्म में आंसर शीट अपलोड कर देना है। इसी तरह दूसरी पाली में 3 से 3:15 बजे तक प्रश्नपत्र डाउनलोड होगा। 3:15 से 6:15 बजे तक परीक्षा होगी। इसके बाद 6:30 तक आंसर शीट अपलोड कर देना है। छात्र परीक्षा शुरू होने से पहले निर्धारित उत्तरपुस्तिका में पूरा डिटेल भर दें।

आपका जन्मतिथि ही होगा पासवर्ड

- प्रश्नपत्र कालेज की वेबसाइट के छात्र लागइन डैशबोर्ड पर उपलब्ध होंगे। अपने संबंधित विषय के प्रश्नपत्र डाउनलोड कर लें।

- पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के रुप में जन्मतिथि डाल कर डैशबोर्ड लागइन करें।

- उत्तर अपनी हैंडराइटिंग में ही लिखें। साथ ही उत्तरपुस्तिका में पृष्ठों की संख्या 10 से अधिक नहीं हो।

- उत्तरपुस्तिका में एग्जामिनेशन रौल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, सब्जेक्ट एंड पेपर नंबर के साथ तिथि एवं हस्ताक्षर जरूर करें।

- उत्तरपुस्तिका को पीडीएफ में बदलें। प्रत्येक विषय के पेपर के लिए एक पीडीएफ होनी चाहिए।

-पीडीएफ फाइल का आकार चार एमबी से अधिक नहीं हो।

- जो छात्र समय से पहले अपना उत्तर पूरा कर लेते हैं वे सर्वर में भीड़ से बचने के लिए उतरपुस्तिका अपलोड कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी