Jharkhand News: पलामू के हैदरनगर में पूजा समितियों पर दर्ज प्राथमिकी के विरोध में तीसरे दिन बाजार बंद

Jharkhand News पलामू जिला के हैदरनगर में 101 लोगों पर दर्ज प्राथमिकी के विरोध में तीसरे दिन मंगलवार को भी बाजार बंद रहा। दुकानें नहीं खुलीं। सुदूरवर्ती क्षेत्र से खरीदारी करने हैदरनगर बाजार आए ग्रामीणों को बैरंग लौटना पड़ा। कई प्रमुख स्थानों पर पुलिस गश्त कर रही है।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 01:02 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 01:02 PM (IST)
Jharkhand News: पलामू के हैदरनगर में पूजा समितियों पर दर्ज प्राथमिकी के विरोध में तीसरे दिन बाजार बंद
पलामू जिला के हैदरनगर में 101 लोगों पर दर्ज प्राथमिकी के विरोध में बाजार बंद रहा।

मेदिनीनगर,जासं। पलामू जिला के हैदरनगर में 101 लोगों पर दर्ज प्राथमिकी के विरोध में तीसरे दिन मंगलवार को भी बाजार बंद रहा। दुकानें नहीं खुलीं। इससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। सुदूरवर्ती क्षेत्र से खरीदारी करने हैदरनगर बाजार आए ग्रामीणों को बैरंग लौटना पड़ा। सब्जियों की कीमत में उछाल आ गई है। इधर बाजार क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई प्रमुख स्थानों पर पुलिस गश्त कर रही है।

बंदी के कारण पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है। मालूम हो कि दुर्गापूजा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान 15 अक्टूबर को पूजा समितियों के विखाफ पुलिसिया कार्रवाई का व्यवसायी जबरदस्त विरोध कर रहे हैं। इस मामले में राजनीतिक पार्टियां, कई नेता, संगठन व कारोबारी पूजा समितियों के समर्थन में सामने आ गए हैं। पुलिस करवाई के विरोध में अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा के तीसरे दिन मंगलवार को शहर की सभी दुकानों के शटर गिर रहे।

सभी दुकानों में ताले लटकते दिखे। हैदरनगर के रेलवे गुमटी, ब्रह्मा स्थान, चौक बाजार,बैंक रोड, मस्जिद रोड समेत बभांडी में बंदी का असर दिखा। किराना दुकान, होटल, इलेक्ट्रॉनिक, कपड़े, दूध की दुकानें, श्रृंगार स्टोर, सोना चांदी की दुकानें समेत सभी प्रतिष्ठान बंद रहे। जानकारी के अनुसार मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन जुलूस में लाउडस्पीकर बजाने को ले पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ पुलिस प्रशासन ने दुर्व्यवहार किया था।

इसका विरोध करने पर तैनात दंडाधिकारी के आवेदन पर हैदरनगर थाना पुलिस ने 101 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली। इसका विरोध हैदरनगर के व्यवासायी कर रहे हैं। इसी कड़ी में व्यवासायियों ने अनिश्चितकालीन दुकानें बंद करने की घोषणा कर रखी है। कल पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी पूजा समिति के लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का विरोध किया था। कल दोपहर तक बैंक की शाखाओं में भी ताले लटके रहे थे। बाद में काफी समझाने बुझाने के बाद तथा प्रशासनिक पहल पर बैंक खोला जा सका था।

chat bot
आपका साथी