एक सप्ताह में कई रूटों पर होगा ट्रेनों का परिचालन

कोरोना मरीजों की संख्या में कमी होने के साथ ही धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:21 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:21 AM (IST)
एक सप्ताह में कई रूटों पर होगा ट्रेनों का परिचालन
एक सप्ताह में कई रूटों पर होगा ट्रेनों का परिचालन

जागरण संवाददाता रांची : कोरोना मरीजों की संख्या में कमी होने के साथ ही धीरे-धीरे ट्रेनों का परिचालन गति पकड़ रहा है। हाल ही में रांची रेल मंडल द्वारा अपने जोनल कार्यालय को यात्रियों की परेशानी और समस्या को देखते हुए कुछ रूटों पर ट्रेनों का परिचालन को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था। कई प्रस्तावों पर सहमति मिल गई है और कुछ रूटों पर अनुमति मिलना बाकी है। वही कुछ रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक और वेटिग लिस्ट रहने के कारण रांची रेल मंडल द्वारा पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई सहित अन्य रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है। इन रूटों पर ट्रेनों का होगा परिचालन : आने वाले दिनों में कई रूटों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। जिसमें से कई मुद्दों पर परिचालन शुरू भी हो गया है। इसमें 24 जून को रांची -धनबाद, रांची- देवघर, 26 को रांची आरा स्पेशल, 28 को हटिया एर्नाकुलम, रांची आनंद विहार ट्रेन सहित आने वाले दिनों में और भी ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। जबकि रांची सासाराम रूट पर बुधवार को ट्रेन का संचालन किया गया। कुछ स्पेशल ट्रेन पहले से चल रहे हैं। इसमें सिकंदराबाद रक्सौल ट्रेन, सिकंदराबाद छपरा स्पेशल ट्रेन, हटिया -छत्रपति शिवाजी टर्मिनल स्पेशल ट्रेन और हटिया -पुणे की ट्रेनें शामिल हैं। जो तीन से चार ट्रिप ट्रेनों का परिचालन होना था। लेकिन इस माह एक-एक ट्रिप ट्रेन ओर चलनी हैं। संबंधित रूटों पर ट्रेन परिचालन संबंधित पुन: आदेश मिलने पर ट्रेनों का परिचालन जारी रखा जाएगा।

कई रूटों पर यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण सीटें नहीं मिल पा रही हैं जिस वजह यात्रियों की टिकट वेटिग लिस्ट में लटक जा रही है। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। हालांकि स्लीपर क्लास में यह स्थिति ज्यादा देखने को मिल रही है जबकि एसी बोगी में सभी सीटें फुल नहीं हो रही है।

chat bot
आपका साथी