रांची विवि के कई लोगों को मिला संशोधित वेतनमान का लाभ

रांची विश्वविद्यालय वेतन निर्धारण समिति की बैठक में गुरुवार को कई कॉलेजों के शिक्षकों को वेतनमान का लाभ दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 06:00 AM (IST)
रांची विवि के कई लोगों को मिला संशोधित वेतनमान का लाभ
रांची विवि के कई लोगों को मिला संशोधित वेतनमान का लाभ

जागरण संवाददाता रांची: रांची विश्वविद्यालय वेतन निर्धारण समिति की बैठक में गुरुवार को कई कॉलेजों के शिक्षकों को पांचवे एवं छठे वेतनमान का लाभ दिया गया।

वहीं लेट डा. अंजना सिंह, लेक्चरर इतिहास निर्मला कॉलेज रांची को पांचवे एवं छठे प्रोविजलन संशोधित वेतनमान का लाभ देने का निर्णय लिया गया। केपी साहु अस्सिटेंट प्रोफेसर, मनोविज्ञान विभाग एवं दुति साह अस्सिटेंट प्रोफेसर भूगोल विभाग बीएन.जालान कॉलेज सिसई को चतुर्थ, पांचवें एवं छठे संशोधित वेतनमान पर फैसला लिया गया। केसीबी कॉलेज बेड़ो के शिक्षक डा. राजा अजित कुमार अस्सिटेंट प्रोफेसर, रसायनशास्त्र विभाग को पांचवें एवं छठे यूजीसी संशोधित वेतनमान, एसएस.तिवारी, रीडर, इतिहास बीएन.जालान कॉलेज सिसई को चौथे, पांचवें एवं छठे संशोधित यूजीसी वेतनमान, डा.मीना सहाय, सेवानिवृत्त प्रोफेसर, विभाग भौतिकी, रांची वीमेंस कॉलेज को प्रोविजनल वेतन निर्धारण का लाभ देने का निर्णय लिया गया। डा.बिरेन्द्र प्रसाद रीडर/एसोसिएट प्रोफेसर अर्थशास्त्र विभाग, केसीबी कॉलेज बेड़ो को पांचवें एवं छठे संशोधित वेतन निर्धारण तथा डा.शशि बाला कौर लेक्चरर मानवशास्त्र विभाग बीएन.जालान कॉलेज सिसई को चतुर्थ एवं पांचवें एवं छठे संशोधित वेतनमान देने का निर्णय लिया गया।

---

बीएड पाठ्यक्रम में नामांकन को लेकर चतुर्थ ऑनलाइन साक्षात्कार 26 से

जागरण संवाददाता, रांची: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने शैक्षणिक 2020 -22 में बीएड पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए चतुर्थ ऑनलाइन साक्षात्कार की तिथि जारी कर दी है। बीएड पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए रिक्त बची सीटों पर नामांकन के लिए चतुर्थ ऑनलाइन साक्षात्कार 26 मार्च से आयोजित की जाएगी। इस साक्षात्कार में वैसे सभी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जो प्रथम , द्वितीय और तृतीय साक्षात्कार में शामिल नहीं हुए या जिन्हें साक्षात्कार में सीट आवंटन नहीं हुआ या सीट आवंटन के उपरांत भी नामांकन नहीं ले सके हैं। वैसे अभ्यर्थी जो प्रथम , द्वितीय और तृतीय साक्षात्कार से नामांकित है और रिक्त बची सीटों पर संस्थान यह शाखा परिवर्तन चाहते हैं, वे भी इस साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। यदि चतुर्थ ऑनलाइन साक्षात्कार में उन्हें सीट आवंटित होता है तो उन्हें आवंटित संस्थान में नामांकन लेना अनिवार्य होगा। क्योंकि उनके पूर्व का नामांकन स्वत: रद हो जाएगा। 30 मार्च तक छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और 5 अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्रोविजनल सीटों का एलॉटमेंट कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी