झारखंड के कई IAS अधिकारी हुए कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य सचिव केके सोन गए आइसोलेशन में

झारखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसकी चपेट में कई आइएएस अधिकारी भी आ गए हैं। इनमें अविनाश कुमार सुनील कुमार और कई अन्य आईएएस अधिकारी शामिल हैं। वहीं स्वास्थ्य सचिव केके सोन होम आइसोलेशन में चले गए हैं।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 03:17 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 03:31 PM (IST)
झारखंड के कई IAS अधिकारी हुए कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य सचिव केके सोन गए आइसोलेशन में
झारखंड के स्वास्थ्य सचिव केके सोन सहित कई IAS अधिकारी हुए कोरोना संक्रमित। जागरण

रांची, राज्य ब्यूरो । झारखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसकी चपेट में कई आइएएस अधिकारी भी आ गए हैं। इनमें अविनाश कुमार, सुनील कुमार और कई अन्य आईएएस अधिकारी शामिल हैं। बताया यह भी जा रहा है कि मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव केके सोन भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। हालांकि इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन वे होम आइसोलेशन में चले गए हैं। वहीं उनकी जगह विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह को स्वास्थ्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

chat bot
आपका साथी