Jharkhand CM Convoy Attack Case: रिमांड पूरा होने के बाद मुख्य आरोपित भैरव सिंह को अदालत में किया पेश

किशोरगंज में सीएम का काफिला रोकने का मुख्य आरोपित भैरव सिंह का 7 दिनों का रिमांड पूरा हो गया शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित को न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक प्रसाद की अदालत में पेश किया जहां से उसे होटवार जेल भेजा जाएगा।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 01:34 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 01:34 PM (IST)
Jharkhand CM Convoy Attack Case: रिमांड पूरा होने के बाद मुख्य आरोपित भैरव सिंह को अदालत में किया पेश
मुख्य आरोपित भैरव सिंह को अदालत में किया गया पेशी। जागरण

रांची, जासं । किशोरगंज में सीएम का काफिला रोकने का मुख्य आरोपित भैरव सिंह का 7 दिनों का रिमांड पूरा हो गया शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित को न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक प्रसाद की अदालत में पेश किया जहां से उसे होटवार जेल भेजा जाएगा।

बता दें कि तीन जनवरी को ओरमांझी में सिर कटी लाश बरामद हुआ था। उसके दूसरे दिन चार जनवरी की शाम भैरव सिंह अपने साथियों के साथ किशोरगंज में प्रदर्शन कर रहा था। ठीक उसी समय सीएम का काफिला वहां से गुजरा जिसे रोकने का प्रयास किया गया। काफिला मे आगे चल रहे ट्राफिक इंस्पेक्टर नवल सिंह के साथ मारपीट हुई। इस मामले में सुखदेव नगर थाना में 70 से ज्यादा लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई एवं 34 को अब तक गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वही भैरव सिंह ने 7 जनवरी को अदालत में सरेंडर कर दिया । पुलिस ने उससे पूछताछ के लिए 7 दिनों का रिमांड पर लिया था

chat bot
आपका साथी