महिला दिवस पर महिला कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगी यूथ सोसायटी

रांची हिदपीढ़ी के कंटेनमेंट जोन में कोरोना से जंग में शामिल महिलाओं को सम्मनित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:04 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:04 AM (IST)
महिला दिवस पर महिला कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगी यूथ सोसायटी
महिला दिवस पर महिला कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगी यूथ सोसायटी

जागरण संवाददाता, रांची : हिदपीढ़ी के कंटेनमेंट जोन में कोरोना से जंग में शामिल महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही इस जोन में सफाई का जिम्मा उठाने वाले सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा। ये सम्मान समारोह आठ मार्च को महिला दिवस पर अमन यूथ कम्युनिटी हाल में आयोजित होगा। इस सम्मान समारोह में मेयर आशा लकड़ा भी शिरकत करेंगी। इस सम्मान समारोह की तैयारी के लिए रविवार को अमन यूथ कम्युनिटी हॉल में अमन यूथ सोसाइटी के अध्यक्ष दीपू गाड़ी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक का संचालन नदीम इकबाल और धन्यवाद ज्ञापन अफरोज आलम ने किया। इस बैठक में दीपू गाड़ी ने बताया कि कुल 24 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। इन महिलाओं में 19 सेविका, तीन सहिया और दो एएनएम हैं। इस सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि महिला समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी होंगी। इसके अलावा, अति विशिष्ट अतिथि महापौर आशा लकड़ा, विशिष्ट अतिथि उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, सुप्रियो भट्टाचार्य, महासचिव झारखंड मुक्ति मोर्चा, नाजिया असलम आदि मौजूद रहेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से सोसाइटी के अफरोज आलम, नदीम इकबाल, डा. तारिक हुसैन, शकील राही, अफरोज खान, मो अकबर, मो एहसान, हारून राइन, शादाब खान, तारिक खान, आरजू आलम, नेसार खान, अशरफ अली, अब्दुल बारीक, मो. मुस्तफा, विलियम टोप्पो, मो. आरिफ, मो. नेसार, कलाम खान, शकील सिगर, मो. जावेद आदि मौजूद थे।

----

ये कोरोना योद्धा होंगी सम्मानित : शाहीन इकबाल, बदरुन्निशा, रिजवाना परवीन, तरन्नुम परवीन, आसिया जलाल, फरीदा ना•ा, मंजू कच्छप, शाहीना नाज, शकुंतला तिर्की, रौशन आरा, परवीन अख्तर, अनीता मुंडरी, शाहीना रजिया, एडलिन एक्का, हीरामणि टोप्पो, नाजमा खातून, अंजली पंडित, ब्रोनिका देवी, सहिया,शबाना अजीम,शकीला खातून, इशरत खातून, सदर की एएनएम तारा तिर्की और अंजना कंचन लकड़ा।

-----

केबीसी में एक करोड़ जीतने वाली नाजिया नसीम को भी मिलेगा सम्मान

स्वास्थ्य, खेल और शिक्षा जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सात महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। इनमें केबीसी से एक करोड़ रुपये जीत कर आई नाजिया नसीम भी शामिल हैं। साथ ही कांके की कहकशां आफरीन को भी सम्मानित करने का फैसला हुआ है। इसके अलावा, डा. कौसर जहां, डा. नफीसा हसन, जेपीएससी पास साक्षी कुमारी, नर्स हसीना खातून और मैट्रिक टॉपर सीमाब जरीन को सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी