बैशाख अमावस्या पर श्याम बाबा को कराया गया महास्नान

हरमू रोड स्थित निज मंदिर खाटु श्याम जी में मंगलवार को अमावस्या के अवसर पर महास्नान कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:35 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:35 AM (IST)
बैशाख अमावस्या पर श्याम बाबा को कराया गया महास्नान
बैशाख अमावस्या पर श्याम बाबा को कराया गया महास्नान

जागरण संवाददाता, रांची : हरमू रोड स्थित निज मंदिर खाटु श्याम जी में मंगलवार को अमावस्या के पावन अवसर पर श्री श्याम बाबा को महास्नान कराया गया। लखदातार को विशेष वस्त्र बागा धारण कराकर श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका एवं मनोज खेतान ने अलौकिक श्रृंगार किया। मनमोहक एवं खुशबूदार पुष्पों से स्वनिर्मित गजरों के हार से बाबा का मनमोहक श्रृंगार उपस्थित भक्तों को भाव विभोर कर रहे थे। कोराना गाइडलाइंस के अनुसार ही निज मंदिर खाटु श्याम जी हरमू रोड में सभी कार्य सम्पन्न कराए जा रहे हैं। प्रात:काल श्रृंगार आरती कर श्याम सरकार को विशेष भोग मेवा एवं फल अर्पित किया गया एवं उपस्थित भक्तों के बीच वितरित किया गया। बाबा के श्यामल रूप का दर्शन पाकर भक्त धन्य हो रहे थे। सभी भक्तों ने बाबा से सम्पूर्ण जगत के कल्याण एवं कोरोना महामारी से रक्षा हेतु मंगलकामना की।

हरमू में एक करोड़ 62 लाख रुपये से होगा बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क का सुंदरीकरण

रांची नगर निगम के वार्ड नंबर 26 में हरमू स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क का सुंदरीकरण होने जा रहा है। नगर निगम इस पार्क के सुंदरीकरण पर एक करोड़ 62 लाख रुपये खर्च करेगा। नगर निगम ने मंगलवार को पार्क के सुंदरीकरण का टेंडर निकाला है। दो जून को टेंडर खुलेगा। टेंडर की शर्तों के अनुसार नौ महीने के अंदर पार्क का सुंदरीकरण का काम पूरा किया जाएगा। इस पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए पाथ वे बनाया जाएगा। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगाए जाएंगे। लैंडस्कैपिग के साथ ही पौधे भी लगाए जाएंगे। इस संबंध में वार्ड पार्षद अरुण कुमार झा ने बताया कि काफी दिनों से इस पार्क के जीर्णोद्धार के लिए वे लोग प्रयासरत हैं। निगम को पार्क के चारों तरफ बाउंड्री कराने और पाथ वे सहित पार्क में बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग की गई थी। पार्क का सुंदरीकरण होने से इलाके के लोगों को फायदा होगा। खासकर बच्चे और बूढ़े पार्क का आनंद ले सकेंगे।

chat bot
आपका साथी