Jagannath Rathyatra: रांची में इस साल भी नहीं निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Jagannath Rathyatra Jharkhand News Ranchi Samachar झारखंड सरकार ने जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति के आवेदन को अस्वीकृत कर दिया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सरकार ने मेले को अनुमति नहीं दी है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 11 Jul 2021 06:09 PM (IST) Updated:Sun, 11 Jul 2021 06:15 PM (IST)
Jagannath Rathyatra: रांची में इस साल भी नहीं निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, सरकार ने नहीं दी मंजूरी
Jharkhand Government Not give Permission for Jagannath Rath Yatra in Ranchi सरकार ने आवेदन को अस्वीकृत कर दिया है।

रांची, राज्य ब्यूरो। कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड सरकार ने इस वर्ष भी रांची में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालने की मंजूरी देने से इन्‍कार कर दिया है। जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामकुमार कटारिया ने इस संबंध में राज्य सरकार को आवेदन देकर परंपरागत भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालने की अनुमति मांगी थी। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने रथ यात्रा निकालने की अनुमति देने से इन्‍कार कर दिया। साथ ही मौसी बाड़ी में लगने वाले मेले को भी अनुमति नहीं प्रदान की है।

इस संबंध में राज्य सरकार के गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने रविवार को आदेश जारी कर दिया। इससे पूर्व झारखंड उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर जगन्नाथपुर रथ यात्रा निकालने की अनुमति देने की मांग की गई थी। इस मामले की सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने इस संबंध में निर्णय लेने का फैसला राज्य सरकार पर छोड़ दिया था। गौरतलब है कि पुरी में रथ यात्रा को अनुमति मिलने के बाद झारखंड में भी इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही थी। भगवान जगन्नाथ स्वामी के रथ की मरम्मती और रंगरोगन का कार्य भी पूरा हो गया था।

मेला प्रदर्शनी व मंदिर में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पहले से है रोक

कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने पहले से ही मेला, प्रदर्शनी, जुलूस व मंदिरों में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा रखी है। मंदिर में सिर्फ पुजारी ही पूजा कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी