पलामू में दिन दहाड़े डेढ़ लाख रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस Palamu News

Jharkhand News Palamu News Crime Update घटना के बाद हैदरनगर थाना पुलिस सक्रिय हो गई है। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। बहुत जल्द ही लुटेरों को पुलिस पकड़ लेगी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 06:04 PM (IST)
पलामू में दिन दहाड़े डेढ़ लाख रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस Palamu News
Jharkhand News, Palamu News, Crime Update घटना के बाद हैदरनगर थाना पुलिस सक्रिय हो गई है।

हैदरनगर (पलामू), जासं। पलामू में जपला-हैदरनगर मुख्य पथ में रेलवे क्रासिंग के समीप मंगलवार को फिल्मी अंदाज में लूट की घटना हुई। पंसा गांव निवासी चंद्रशेखर राम टेंपो पर बैठकर जा रहे थे। इसी बीच बाइक पर सवार दो लुटेरे पीछे से आए और झपटा मारकर बैग उड़ा ले गए। बैग में 1.5 लाख रुपये था। बताया जाता है कि दोनों लुटेरे जपला की ओर भाग गए। घटना के बाद हैदरनगर थाना पुलिस सक्रिय हो गई है। थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने बताया कि इस मामले की छानबीन की जा रही है।

उन्होंने बताया कि बहुत जल्द लुटेरों को पुलिस पकड़ लेगी। जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर राम बैंक से रुपये निकाल कर अपने घर पंसा गांव जा रहे थे। रेलवे क्रासिंग पार होने के बाद विपरीत दिशा से एक बाइक पर सवार दो लोग चलती बाइक में ही चंद्रशेखर का बैग झपट कर चलते बने। लुटेरे रेलवे क्रासिंग पार कर जपला की ओर भाग गए। बताया जाता है कि लुटेरों ने रेलवे क्रासिंग जैसे ही पार किया, गेट बंद हो गया। इस कारण तत्काल उनका पीछा नहीं किया जा सका। घटना से क्षेत्र में दहशत है।

अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त

एनजीटी के रोक के बावजूद नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड क्षेत्र में अवैध बालू ढुलाई का कारोबार जोरों पर है। बालू माफिया 24 घंटे बालू की ढुलाई कर रहे हैं। अवैध बालू ढुलाई रोकने के लिए लेस्लीगंज थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। इसमें बालूू लदे दो ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आई है। थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने कहा कि बनुवा गांव निवासी पप्पू यादव का बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।

एनजीटी की रोक के बावजूद बालू का उठाव करना गैर कानूनी है। जब्त दोनोंं गाड़ी के विरुद्ध खनन विभाग को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है। बताते चलें कि बनुआ घाट से पूरी रात अवैध बालू की ढुलाई होती है। इस कारण बनुवा से मुर्मूसी तक पड़ने वाले गांव के ग्रामीणों का ट्रैक्टर की आवाज से रात में सोना दूभर हो गया है। इस बात को लेकर मुर्मूसी गांव के ग्रामीण प्रखंड कार्यालय में आवेदन भी दे चुके हैं। बावजूद बनुआ घाट से बालू का कारोबार जारी है।

chat bot
आपका साथी