Lohardaga Coronavirus News: लोहरदगा में मिले कोरोनावायरस के 3 नए संक्रमित मरीज

लोहरदगा में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1800 पहुंच गया है। लोहरदगा जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 34 सक्रिय मामले हैं। जिले में मंगलवार को हुई जांच दो लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें क्वारंटाइन से छुट्टी दे दी गई।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 04:47 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 04:48 PM (IST)
Lohardaga Coronavirus News: लोहरदगा में मिले कोरोनावायरस के 3 नए संक्रमित मरीज
लोहरदगा में आज 102 सैंपल की जांच की गई।

लोहरदगा, जासं। लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को कोरोना वायरस की जांच को लेकर 218 लोगों का सैंपल लिया गया। इसमें 102 लोगों के सैंपल की जांच की गई। इसमें तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले। जबकि 99 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। संक्रमित मरीजों में सीआरपीएफ कैंप लोहरदगा का एक जवान, सेन्हा की एक महिला और किस्को का एक युवक शामिल है। संक्रमित तीनों मरीजों को क्वारंटाइन में रखा गया है। इनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।

लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 78540 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है। इसमें 77799 लोगों के सैंपल की जांच की गई है। जांच में अब तक 1800 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 75999 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। लोहरदगा जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 34 सक्रिय मामले हैं। जिले में मंगलवार को हुई जांच में दो लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें क्वारंटाइन से छुट्टी दे दी गई। लोहरदगा जिले में अब तक 1756 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। लोहरदगा में कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि एक संक्रमित युवक ने सदर अस्पताल परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

chat bot
आपका साथी