Lohardaga Coronavirus News: लोहरदगा में आज फिर मिले 13 नए कोरोना पॉजिटिव, जानें ताजा हाल

मंगलवार को 211 लोगों का सैंपल लेकर 195 लोगों की जांच की गई। जिसमें कुल 13 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। इनमें 10 मरीज शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिसमें 5 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 07:02 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 07:02 PM (IST)
Lohardaga Coronavirus News: लोहरदगा में आज फिर मिले 13 नए कोरोना पॉजिटिव, जानें ताजा हाल
कोरोनावायरस संक्रमण की जांच करते लैब तकनीशियन। जागरण

लोहरदगा (जासं) । लोहरदगा में संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर दिन काफी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जिससे जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए हैं। लोहरदगा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को 211 लोगों का सैंपल लेकर 195 लोगों की जांच की गई। जिसमें कुल 13 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। इनमें 10 मरीज शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। इसमें शहरी क्षेत्र के अग्रवाल मोहल्ले में एक बार फिर 7 मरीज कोराना से संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें 5 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। शहर के तिवारी दूरा की रहने वाली दो महिलाएं भी संक्रमित पाई गई हैं।

लोहरदगा मंडल कारा में एक बार फिर एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। इसी तरह सदर प्रखंड के कुरसे गांव का रहने वाला एक युवक भी संक्रमित पाया गया है। जबकि भंडरा प्रखंड के छापर डोली का रहने वाला एक युवक संक्रमित मिला है। इसी तरह कुडू प्रखंड के पाखर टोली गांव का रहने वाला एक युवक संक्रमित मिला है। संक्रमित 12 मरीजों की रिपोर्ट आरएटी और एक मरीज का रिपोर्ट ट्रूनेट से हुई जांच के आधार पर पुष्ट हुई है। लोहरदगा में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमित सभी मरीजों को कोविड-19 सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। इनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।

जिले भर से कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 24074 लोगों का सैंपल लिया गया है। जिसमें 23748 लोगों के सैंपल की जांच हो चुकी है। जांच में 1047 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। वही 22528 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वर्तमान में लोहरदगा में कोरोना संक्रमण के कुल 247 सक्रिय मामले हैं। जबकि 795 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। लोहरदगा में कोरोना संक्रमण से अब तक 6 लोगों की मौत इलाज के दौरान हो चुकी है। वहीं एक कोरोना संक्रमित युवक ने सदर अस्पताल परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

chat bot
आपका साथी