Lohardaga Coronavirus News: लोहरदगा में एलडीएम सहित मिले 134 नए कोरोना के संक्रमित, जानें ताजा हाल

Lohardaga Coronavirus News लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को चलाए गए कोरोना जांच के विशेष अभियान में कुल 7395 लोगों का सैंपल लेकर जांच किया गया। जिसमें लोहरदगा के अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक सहित 134 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं। संक्रमित मरीजों में...

By Vikram GiriEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:12 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:12 PM (IST)
Lohardaga Coronavirus News: लोहरदगा में एलडीएम सहित मिले 134 नए कोरोना के संक्रमित, जानें ताजा हाल
अस्पताल में इलाजरत कोरोना संक्रमित की प्रतीकात्मक तस्वीर। जागरण

लोहरदगा (जागरण संवाददाता) । Lohardaga Coronavirus News लोहरदगा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को चलाए गए कोरोना जांच के विशेष अभियान में कुल 7395 लोगों का सैंपल लेकर जांच किया गया। जिसमें  लोहरदगा के अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक सहित 134 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं। संक्रमित मरीजों में बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा के तीन लोग शामिल हैं। इसके अलावा अग्रवाल मोहल्ला, अपर बाजार आदि क्षेत्रों के दर्जन भर संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जांच में भंडरा का एक युवक संक्रमित पाया गया। भंडरा प्रखंड मसमानो गांव के चार लोग संक्रमित मिले हैं। भंडरा के पलमी गांव की एक महिला संक्रमित पाई गई है।

भंडरा प्रखंड के आकाशी धनाटोली गांव से 3 लोग संक्रमित मिले हैं। छोटा अंबेरा गांव की एक अधेड़ महिला संक्रमित पाई गई है। भीठा गांव का एक युवक संक्रमित मिला है। गजनी गांव के दो युवक संक्रमित मिले हैं। किस्को प्रखंड के जनवल और तिसिया गांव की एक महिला और एक वृद्ध पुरुष संक्रमित मिले हैं। परहेपाट गांव का एक अधेड़ संक्रमित पाया गया है। किस्को प्रखंड का एक अधेड़ संक्रमित मिला है।

इसके अलावा किस्को प्रखंड के दसरा टोली, दरंगा टोली, कोचा बरनाग, सेमरडीह, जनवल, नारी, कुडू, लालपुर बरवाटोली, जिम्मा, महुगांव, हनहट, चंदलासो, उमरी दोबा, मसियातु, टाकू पतराटोली, निंगनी, हिंडाल्को साइडिंग, हिंडाल्को कैंपस, पुलिस लाइन, ब्लॉक मोड़, अरकोसा, बगडू, अशोक नगर, बरवाटोली, जोरी, पारही, मुर्की, सिठियो, बदला आदि गांव से कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। कोरोना जांच अभियान के दौरान लोहरदगा एनएससी से 68 संक्रमित, लोहरदगा प्रखंड से 7 संक्रमित, भंडरा प्रखंड से 12 संक्रमित, सेन्हा प्रखंड से 9, कुडू प्रखंड से 23 संक्रमित, किस्को प्रखंड से 15 संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित लोगों को कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती करने की कार्रवाई शुरू कर सभी के स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी