गया व नवादा में चुनाव के 48 घंटे पूर्व से कोडरमा में शराब दुकानें रहेंगी बंद Koderma News

Bihar Assembly Election 10 नवंबर को मतगणना के दिन भी यहां ड्राई डे घोषित रहेगा। मुख्य चुनाव पदाधिकारी और उत्पाद आयुक्त ने डीसी को आदेश जारी किया है। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:25 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:32 PM (IST)
गया व नवादा में चुनाव के 48 घंटे पूर्व से कोडरमा में शराब दुकानें रहेंगी बंद Koderma News
कोडरमा के उपायुक्‍त ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

कोडरमा, जासं। कोडरमा जिले की सीमा से सटे पड़ोसी राज्य बिहार के गया व नवादा जिले में मतदान के मद्देनजर 48 घंटा पहले से कोडरमा जिले में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। आगामी 28 अक्टूबर को दोनों जिलों में मतदान होना है। वहीं, 10 नवंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार, पटना एवं सचिव सह आयुक्त उत्पाद, झारखंड के निर्देश पर कोडरमा के उपायुक्त रमेश घोलप ने मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व अर्थात 26 अक्टूबर शाम चार बजे से दस अक्टूबर शाम चार बजे तक कोडरमा जिले के सभी सरकारी लाइसेंसी शराब दुकानों को पूर्णत: बंद रखने का निर्देश दिया है।

साथ ही मतगणना के दिन को भी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और झारखंड उत्पाद अधिनियम के तहत शुष्क दिवस यानी ड्राई डे घोषित किया गया है। उपायुक्त कोडरमा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि उल्लेखित अवधि के दौरान किसी होटल, भोजनालय, पाकशाला या दुकानों में अथवा अन्य किसी निजी या सरकारी स्थानों में किसी भी प्रकार का स्प्रिटयुक्त मादक शराब या वैसे ही प्रकृति का कोई पदार्थ न तो बेचा जाएगा और ना ही वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि दिए गए निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी