बेवजह सड़क पर घूमने वालों पर कार्रवाई, 10 वाहन चालकों का लाइसेंस जब्त

रांची में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत के साथ पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:21 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:21 AM (IST)
बेवजह सड़क पर घूमने वालों पर कार्रवाई, 10 वाहन चालकों का लाइसेंस जब्त
बेवजह सड़क पर घूमने वालों पर कार्रवाई, 10 वाहन चालकों का लाइसेंस जब्त

जागरण संवाददाता, रांची : रांची में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत के साथ पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। बेवजह सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 लोगों का ड्राइविग लाइसेंस जब्त किया है। चालान भी काटा गया है। वैसे बाइक सवार का चालान काटा गया है जो बेवजह निकले और बिना हेलमेट, बिना मास्क या बिना हेलमेट पिलीयन राइड कर रहे थे। ऐसे लोगों का ड्राइविग लाइसेंस जब्त करते हुए रद करने की अनुशंसा की जाएगी। ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान ट्रैफिक पुलिस नियमित तौर पर चेकिग अभियान चलाएगी। इस दौरान वाहन चालकों, ड्राइविग लाइसेंस सहित अन्य कागजात की जांच की जाएगी। जिनका कागजात दुरुस्त नहीं रहेगा उनसे जुर्माना वसूला जाएगा और ड्राइविग लाइसेंस भी जब्त किया जाएगा। यह कार्रवाई निरंतर चलेगी।

रिम्स परिसर की मैरिज कम्युनिटी हॉल को 200 बेड का कोविड हास्पिटल बनाया जाए

बरियातू इलाका रांची का कोरोना हाट स्पाट बन गया है। इस इलाके में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज निकल रहे हैं। इसे लेकर मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन ने बरियातू स्थित रिम्स परिसर में मौजूद मैरिज कम्युनिटी हॉल भवन को कोविड-19 अस्पताल के रूप में विकसित करने की मांग की है। इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और रांची के डीसी को पत्र लिखा है। मांग की गई है कि यहां 200 बेड का हॉस्पिटल बनाया जाए। कमेटी हाल में पर्याप्त जगह है। पत्र में कहा गया है कि अगर इस कम्युनिटी हॉल को कोविड-19 अस्पताल बना दिया गया तो बरियातू और उसके आसपास के लोगों के लिए ये अस्पताल वरदान साबित होगा। रिम्स और सदर अस्पताल में आम लोगों को बेड नहीं मिल रहा है। मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मीर शाहबाज हुसैन ने पत्र में आगे लिखा है कि रांची में लगातार मौतें हो रही हैं। वार्ड नंबर 4, 5 और 9 इलाके में कोरोना का प्रकोप सबसे ज्यादा है। लोगों को अस्पताल में जगह नहीं मिल रही है। इसलिए रिम्स परिसर की इस कम्युनिटी हाल भवन को अस्पताल बनाया जाना बेहद जरूरी है।

chat bot
आपका साथी