पांच लौह अयस्‍क खदानों के पट्टे रद, लीज शर्तों को तोड़ना पड़ा भारी

Iron Ore Mines. लीज शर्तों का उल्‍लंघन करने वाले पांच लौह अयस्‍क खदानों के पट्टे रद कर दिए गए हैं। अब नए सिरे से नीलामी होगी।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 03:55 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 03:55 PM (IST)
पांच लौह अयस्‍क खदानों के पट्टे रद, लीज शर्तों को तोड़ना पड़ा भारी
पांच लौह अयस्‍क खदानों के पट्टे रद, लीज शर्तों को तोड़ना पड़ा भारी
रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। लीज शर्तों का उल्लंघन करने वाली पश्चिमी सिंहभूम की पांच लौह अयस्क खदानों के पट्टे रद्द कर दिए गए हैं। इन खदानों के लिए अब नए सिरे से नीलामी की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। मीडिया से बातचीत में खान निदेशक जिशान कमर यह जानकारी दी। जिन लौह अयस्क खदानों के पट्टे रद्द किए गए हैं उनमें सर्वश्री जेनरल प्रोड्यूस कंपनी के दो पट्टे, रेवती रमण प्रसाद एवं आनंद वर्धन प्रसाद के दो और कमलजीत सिंह अहलूवालिया का एक पट्टा शामिल है। इन सभी पट्टाधारकों पर आरोप है कि उन्‍होंने लीज की शर्तों का उल्लंघन किया है। इन खदानों के लिए अब नए सिरे से नीलामी की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
chat bot
आपका साथी