Land Mafia Jharkhand: जमीन माफिया ने श्‍मशान घाट की भूमि पर किया कब्‍जा, हरवे-हथियार के साथ पहुंचे ग्रामीण

Jharkhand Land News ग्रामीणों का कहना है कि डोरिया टोली गांव में सैकड़ों हिन्दू और आदिवासी परिवार रहते हैं। यहां सालों से हमलोग दाह संस्कार और शव को दफनाने का कार्य करते आ रहे हैं। ग्रामीणों ने इसे लेकर सीएम विधायक से गुहार लगाई है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 02:46 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 06:58 PM (IST)
Land Mafia Jharkhand: जमीन माफिया ने श्‍मशान घाट की भूमि पर किया कब्‍जा, हरवे-हथियार के साथ पहुंचे ग्रामीण
मौके पर मौजूद ग्रामीण जमीन पर सूचनापट्ट लगाते हुए।

पिस्कानगड़ी (रांची), जासं। राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के डोरिया टोली गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को हरवे हथियार के साथ नारेबाजी करते हुए होटवासी गांव स्थित श्मशान घाट पहुंच कर श्मशान घाट में कार्य कर रहे जमीन बिचौलियों और मजदूरों को भगाया। वहां जमीन बिचौलियों द्वारा नींव में मिट्टी भर दिया जा रहा था। इसे पूर्व डोरिया टोली के सैकड़ों ग्रामीण हरवे हथियार के साथ गांव से जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए श्मशान घाट पहुंचे और प्रशासन से जमीन बचाने की गुहार लगाई।

इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि हमारे डोरिया टोली गांव में सैकड़ों हिन्दू और आदिवासी परिवार रहते हैं। होटवासी गांव स्थित खाता संख्या 79 प्लॉट संख्या 969 कुल रकबा 3.18 डिसमिल मध्ये रकबा 40 डिसमिल जमीन सैकड़ों सालों से शमशान घाट एवं मसना के रूप में है। हम लोगों के पूर्वज सैकड़ों वर्षों से इस स्थल पर दाह संस्कार और शव को दफनाने का कार्य करते आ रहे हैं। लोगों ने बताया कि जमीन दलालों एवं असामाजिक तत्वों के द्वारा जमीन हड़पने की नियत से शमशान घाट एवं मसना को क्षतिग्रस्त करते हुए जेसीबी चलाकर जमीन को बेचने का कार्य किया जा रहा है।

इसका ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया है। ग्रामीणों ने प्रदेश के मुखिया हेमंत सोरेन और स्थानीय सांसद और विधायक सहित जिला प्रशासन से जमीन बचाने की गुहार लगाई है। घटना की सूचना मिलने पर नगड़ी थाना प्रभारी ने पीसीआर को इसकी जानकारी की। पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और घटना की सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी। ग्रामीणों ने जमीन बिचौलियों को चेतावनी देते हुए श्‍मशान एवं मसना स्थल पर एक बोर्ड एवं बजरंग बली का झंडा लगाया।

मौके पर मुख्य रूप से गांव के पाहन मंगा पाहन, सुरेश महतो, फागू महतो, सुरेंद्र महतो, हरि महतो, कृष्णा महतो, दशरथ महतो, शंकर महतो, बाहा लिंडा, विशाल महतो, विश्वकर्मा लोहरा, बाहा उरांव, जय राम कच्छप, भदवा उरांव, सुमिता देवी, रत्न देवी, राजो देवी, किरण देवी, दशरथ महतो, शंकर महतो, हरी महतो, क‌ष्णा महतो, प्रकाश कुमार, गंगा महतो, मतियस महतो, घनश्याम महतो, एतवा कच्छप, सुजीत लोहरा, सुशीला देवी, सुषमा देवी, गीता देवी, आकाश महतो, जीतू महतो, बालेश्वर महतो सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी