लालू प्रसाद से हफ्ते में 3 दिन मिल सकेंगे उनके वकील, CBI कोर्ट ने दिया आदेश

Lalu Prasad Yadav. रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद ने अधिवक्ता को उनसे मिलने के लिए अदालत से छूट की मांग की थी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 09:13 PM (IST)
लालू प्रसाद से हफ्ते में 3 दिन मिल सकेंगे उनके वकील, CBI कोर्ट ने दिया आदेश
लालू प्रसाद से हफ्ते में 3 दिन मिल सकेंगे उनके वकील, CBI कोर्ट ने दिया आदेश

रांची, जासं। रांची के रिम्स में भर्ती चारा घोटाला के चार मामलों के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव अपने अधिवक्ता से एक हफ्ते में तीन मिल सकेंगे, अदालत ने उन्हें यह छूट दी है| चारा घोटाले के दुमका कोषागार मामले में सजायाफ्ता और वर्तमान में डोरंडा कोषागार मामले में आरोपित लालू यादव ने कानूनी सुविधा के लिए सीबीआइ के विशेष जज एसके शशि की अदालत में मंगलवार को आवेदन देकर कहा है कि सप्ताह में कम से कम तीन दिन उनके अधिवक्ता को मिलने की छूट होनी चाहिए। अब बुधवार को मामले में अदालत में सुनवाई होगी। लालू वर्तमान में चारा घोटाले के मामले में हिरासत में हैं। उनकी गंभीर बीमारियों का इलाज रिम्स में चल रहा है।

बता दें कि विगत सप्‍ताह लालू प्रसाद रांची में सीबीआइ कोर्ट में पेश हुए। यहां उन्‍होंने जज के 35 सवालों के जवाब दिए। वे चारा घोटाले के डोरंडा काेषागार मामले में आरोपित हैं। सोमवार को उनकी ओर से कोर्ट में आठ गवाहों की सूची पेश की गई। लालू प्रसाद बिरसा मुंडा जेल के कैदी हैं। वे वर्तमान में रिम्‍स के पेईंग वार्ड में भर्ती हैं। जेल मैनुअल के अनुसार उनसे सप्‍ताह में एक दिन शनिवार को अधिकतम तीन लोग मुलाकात कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कोर्ट से लौटने के बाद तनाव में लालू, बिगड़ी दिनचर्या; 11 बजे सोकर उठे-डेढ़ बजे खाया खाना

chat bot
आपका साथी