लालू यादव की सजा बढ़ाने पर हाई कोर्ट में 3 दिसंबर को सुनवाई

Lalu Prasad Yadav चारा घोटाले के देवघर कोषागार मामले में सीबीआइ कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव समेत छह दोषियों को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 11:21 AM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 04:20 PM (IST)
लालू यादव की सजा बढ़ाने पर हाई कोर्ट में 3 दिसंबर को सुनवाई
लालू यादव की सजा बढ़ाने पर हाई कोर्ट में 3 दिसंबर को सुनवाई

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। Lalu Prasad Yadav राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सजा बढ़ाने वाले मामले की सुनवाई 3 दिसंबर को होगी। सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान लालू सहित 6 लोगों की ओर से कोर्ट से समय मांगा गया। सीबीआइ ने देवघर कोषागार मामले में लालू प्रसाद व आरके राणा सहित 6 की सजा बढ़ाने की मांग को लेकर अपील दाखिल की है।

चारा घोटाला के देवघर मामले में लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की सजा मिली है, जबकि इसी मामले में राजनीतिज्ञ जगदीश शर्मा को सात साल की सजा मिली है। सीबीआइ ने इसी को आधार बनाते हुए याचिका दाखिल कर लालू की सजा बढ़ाने की मांग की है। क्‍योंकि सीबीआइ कोर्ट ने सभी राजनीतिज्ञों को बड़ा साजिशकर्ता माना है। ऐसे में सिर्फ एक दोषी को ही अधिकतम सजा देना उचित नहीं है। इसलिए सभी दोषियों की सजा बढ़ाई जाए।

इससे पहले लालू प्रसाद की ओर से उनके अधिवक्‍ता प्रभात कुमार और देवर्षि मंडल वकालतनामा के जरिये हाई कोर्ट में हाजिर हुए हैं। चारा घोटाले से जुड़ा यह मामला देवघर कोषागार से 37 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का है।

chat bot
आपका साथी