हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में लखदातार श्री श्याम प्रभु का तिलक श्रृंगार

हरमू रोड स्थित निज मंदिर खाटु श्याम में खाटु वाले श्रीश्याम प्रभु का भोग आरती के बाद चंदन केसर लगा कर तिलक श्रृंगार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 06:05 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 06:05 AM (IST)
हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में लखदातार श्री श्याम प्रभु का तिलक श्रृंगार
हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में लखदातार श्री श्याम प्रभु का तिलक श्रृंगार

जागरण संवाददाता, रांची : हरमू रोड स्थित निज मंदिर खाटु श्याम में खाटु वाले श्रीश्याम प्रभु का भोग आरती के बाद चंदन केसर लगा कर तिलक श्रृंगार किया गया। लखदातार को नवीन (बागा) वस्त्र धारण कराकर रंग-बिरंगे पुष्पों से निर्मित गजरों का हार पहनाकर भव्य श्रृंगार श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका एवं मनोज खेतान ने किया। बाबा श्याम को सूखे मेवों और फल का भोग अर्पित किया गया।

प्रत्येक अमावस्या को लखदातार को महास्नान कराया जाता है। अमावस्या स्नान के बाद से ही प्रभु भक्तों को श्यामल रूप में दर्शन देते हैं। बाबा के तिलक श्रृंगार दर्शन के लिए भक्त पर्दा खुलने का इंतजार करते रहे। संध्या पांच बजे बाबा का दर्शन कर भक्त भाव विभोर होते रहे। श्रीश्याम मित्र मंडल के महामंत्री आनंद शर्मा ने बताया कि 24 जनवरी को एकादशी है। कोरोना काल में सरकारी दिशा-निर्देश के अंतर्गत ही श्रीश्याम प्रभु की दिव्य ज्योत जलाई जाएगी। श्रीराम मंदिर के लिए जुटाया धन

जागरण संवाददाता, रांची : अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ शिवाजी नगर के चडरी बस्ती के अंतर्गत लोहरा कोचा शिव मंदिर से किया गया। इस अभियान में विहिप, आरएसएस, राष्ट्र सेविका समिति एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट से जुड़े लोग देश भर में करीब पांच लाख 50 हजार गांव तक पहुंचेंगे। करीब 13 करोड़ परिवारों से धन संग्रह का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुमार कुशाग्र ने बताया कि 10 रुपये, 100 और हजार रुपये की पर्चियां दान देने वालों को दी जाएंगी। अभियान में मुक्ता सिंह, रवि मुंडा, कुमार गुलाब सिंह, प्रेम प्रतीक, कुमार विजय गुप्ता, राजेश निषाद, श्याम निषाद, यागवलक्य, अशोक राम, अमित दास आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी