रांची में हाइवा की चपेट में आने से मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगों ने बंद कराई कोयले की ढुलाई; मुआवजे पर माने

रांची जिले के पिपरवार क्षेत्र के भेलवाटांड के समीप एक हाइवा डंपर के धक्के से एक मजदूर की मौत गई। उसकी पहचान राजेश करमाली के रूप में की गई। इधर घटना के बाद आक्रोशित मजदूरों ने पूरे क्षेत्र की कोयला ढुलाई बंद करा दिया।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 03:35 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 03:35 PM (IST)
रांची में हाइवा की चपेट में आने से मजदूर की मौत, आक्रोशित लोगों ने बंद कराई कोयले की ढुलाई; मुआवजे पर माने
रांची में हाइवा की चपेट में आने से मजदूर की मौत। जागरण

पिपरवार/रांची, जासं । रांची जिले के पिपरवार क्षेत्र के भेलवाटांड के समीप एक हाइवा डंपर के धक्के से एक मजदूर की मौत गई। उसकी पहचान राजेश करमाली के रूप में की गई। इधर, घटना के बाद आक्रोशित मजदूरों ने पूरे क्षेत्र की कोयला ढुलाई बंद करा दिया। घटना की सूचना मिलते ही खलारी जिला परिषद सदस्य अब्दुल्लाह अंसारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मजदूरों की मांगों का समर्थन किया। साथ ही जिला परिषद के नेतृत्व में मजदूरों व प्रबंधन के बीच वार्ता किया गया।

जिसमें एकेटी कंपनी द्वारा मृतक राजेश करमाली के आश्रित को 5 लाख 20 हजार रुपया मुआवजा राशि देने पर सहमति बनी। इसके बाद एकेटी कंपनी द्वारा मौके पर 20 हजार दिया गया। वहीं, 24 घंटे के अंदर पांच लाख का चेक दिए जाने पर लिखित समझौता हुआ। इस समझौते के बाद मजदूरों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। वार्ता में सीएचपी सीपीपी पीओ डी कुमार, जिला परिषद अब्दुल्ला अंसारी सुनील सिंह,अब्दुल अंसारी,गुलाम सरवर,फुलेश्वर यादव,सहित एकेटी कम्पनी के प्रतिनिधि व सीसीएल अधिकारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी