Koderma Politics : भाजपा की बैठक में बूथ कमेटी बनाने पर हुई चर्चा

Koderma Politics पेठियाबागी बाजार(Pethiyabagi Market) में भारतीय जनता पार्टी(Bharatiya Janata Party) की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में बूथ कमेटी(Booth Committee) बनाने पर चर्चा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है और लोगों को जागरूक करना रहा।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 04:43 PM (IST)
Koderma Politics : भाजपा की बैठक में बूथ कमेटी बनाने पर हुई चर्चा
Koderma Politics : भाजपा की बैठक में बूथ कमेटी बनाने पर हुई चर्चा

जयनगर (कोडरमा) संवाद सूत्र। Koderma Politics: पेठियाबागी बाजार(Pethiyabagi Market) में भारतीय जनता पार्टी(Bharatiya Janata Party) की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में बूथ कमेटी(Booth Committee) बनाने पर चर्चा की गई। इसके लिए पंचायत प्रभारी, पंचायत संयोजक, सहसंयोजक को जिम्मेदारी सौंपी गई और शीघ्र बूथ कमेटी बनाकर सौंपने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान अनूप जोशी ने कहा कि मजबूत बूथ कमेटी बनने से किसी भी चुनाव को आसानी से जीता जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है और लोगों को जागरूक करते हुए बूथ कमेटी का गठन करना है।

बैठक की अध्यक्षता जयनगर मंडल अध्यक्ष रामदेव मोदी ने की, जबकि संचालन महामंत्री यमुना यादव ने किया। इसमें जिला महामंत्री अनूप जोशी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि मोदी, जयनगर मंडल प्रभारी जय प्रकाश राम, जिला मंत्री सुधीर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में जयनगर मंडल महामंत्री राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष राजू साव, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील सिंह, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीरज कुमार रवानी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री चंदन बर्णवाल, मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद मोदी, वीरेंद्र कुमार, सकलदेव सिंह, घनश्याम रजक, कुंदन गुप्ता, किशोर यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी