कोडरमा के वन्य प्राणी क्षेत्र में अवैध उत्खनन, जेसीबी सहित दो मशीन जब्त Koderma News

Jharkhand Crime News Koderma News Update Hindi Samachar लोगों के विरोध के कारण वन कर्मियों को परेशानी हुई। एक आरोपित को पुलिस ने पकड़ा लेकिन जेसीबी को स्टार्ट करने का बहाना बनाकर वह चकमा देकर फरार हो गया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 04:06 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 04:10 PM (IST)
कोडरमा के वन्य प्राणी क्षेत्र में अवैध उत्खनन, जेसीबी सहित दो मशीन जब्त Koderma News
Jharkhand Crime News, Koderma News Update, Hindi Samachar लोगों के विरोध के कारण वन कर्मियों को परेशानी हुई।

कोडरमा, जासं। वन्यप्राणी आश्रयणी में अवैध उत्खनन कर रही दो मशीनों को वन विभाग ने जब्त किया है। इस दौरान वन्य कर्मियों को भारी विरोध का भी सामना करना पड़ा। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत घटरवा जंगली क्षेत्र में मशीनों के जरिये ढिबरा का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। रविवार की सुबह सूचना मिलने पर विभाग के रेंजर आनंद बिहारी के नेतृत्व में विभाग की टीम पहुंची और जेसीबी व कंप्रेसर दो मशीनों को जब्त किया। मशीनें जब्त करने के बाद दो दर्जन से अधिक लोग जंगली रास्ते में टीम को रोककर विरोध करने लगे।

वे छुड़वाने पर अड़े हुए थे। भारी विरोध होता देख वन विभाग की टीम ने कोडरमा थाना पुलिस को सूचना दी। थाना से पुलिस टीम के वहां पहुंचने के बाद विरोध करने वाले खिसकते चले गए। इस दौरान एक आरोपित को पुलिस ने पकड़ा भी, लेकिन जेसीबी को स्टार्ट करने का बहाना बनाकर वह भी चकमा देकर फरार हो गया। रेंजर के अनुसार मौके पर छतरबर निवासी महेन्द्र साव एवं रमेश साव द्वारा उत्खनन कार्य किया जा रहा था। इसमें अन्य कई लोगों की संलिप्तता है।

फिलहाल अवैध उत्खनन कार्य को लेकर मुख्य अभियुक्त महेन्द्र साव एवं रमेश साव सहित कई लोगों के विरुद्ध् प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। छापामारी दल में वन क्षेत्र पदाधिकारी के अलावा वनपाल सुरेन्द्र कुमार, प्रभारी वनपाल विजय कुमार, वनरक्षी छत्रापति शिवाजी, वनरक्षी किशोर कुमार, वनरक्षी सुनील कुमार यादव, गोपाल यादव, अशोक साव, शंभु राम, शंकर महतो, उपेन्द्र यादव, आलोक पांडेय, संजय पासवान सहित अन्य दैनिक वेतनभोगी कर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी