Koderma Coronavirus News: कोडरमा शहरी इलाके में 30 कंटेनमेंट जोन, कई सरकारी कार्यालय ठप

Koderma Coronavirus News Update. स्वास्थ्य विभाग के भी कई कर्मचारी संक्रमण के शिकार हुए हैं। गुरुवार के नए मामले आने के बाद संबंधित इलाकों को सील किया जा रहा है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 09:59 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 09:59 AM (IST)
Koderma Coronavirus News: कोडरमा शहरी इलाके में 30 कंटेनमेंट जोन, कई सरकारी कार्यालय ठप
Koderma Coronavirus News: कोडरमा शहरी इलाके में 30 कंटेनमेंट जोन, कई सरकारी कार्यालय ठप

कोडरमा, जासं। कोडरमा जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को 6 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 315 पहुंच गई है। वहीं शहरी क्षेत्र में 30 से अधिक कंटेनमेंट जोन बन गए हैं इनमें 18 झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र में कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र में 7 व डोमचांच नगर पंचायत चक्र में 7 कंटेनमेंट जोन बन गए हैं।

वहीं दूसरी ओर सरकारी कर्मियों के संक्रमित होने से कई सरकारी कार्यालयों में काम ठप पड़ गया है। इसमें जिला खनन कार्यालय कोडरमा एसडीओ कार्यालय मुख्य रूप से शामिल है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के भी कई कर्मचारी संक्रमण के शिकार हुए हैं। गुरुवार के नए मामले आने के बाद संबंधित इलाकों को सील किया जा रहा है। वहीं बिगड़ते हालत को देखते हुए उपायुक्त ने सभी सरकारी कर्मियों को सैंपल जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी