Khunti Corona Update: खूंटी में आज एक युवती, 02 कोरोना पॉजिटिव, अबतक 30; जानें ताजा हाल

Khunti Coronavirus News खूंटी में 29 जून को दिल्ली से आयी 24 वर्षीया युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है। जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 30 पर पहुंच गया है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 05:50 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 11:28 PM (IST)
Khunti Corona Update: खूंटी में आज एक युवती, 02 कोरोना पॉजिटिव, अबतक 30; जानें ताजा हाल
Khunti Corona Update: खूंटी में आज एक युवती, 02 कोरोना पॉजिटिव, अबतक 30; जानें ताजा हाल

खूंटी, जेएनएन। Coronavirus Khunti News Update कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के कगार पर पहुंचे जिले में 2 और कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। गुरुवार को मिली कोरोना संक्रमित 24 वर्षीया युवती दिल्ली से गत 29 जून को वापस आयी थी। रेड जोन से आने के कारण उसे तोरपा प्रखंड के चंद्रपुर स्थित कल्याण गुरुकुल में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। गुरुवार को उसके स्वाब सैंपल की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उसे एरंडा स्थित डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। साथ ही उसके संपर्क में आए दो अन्य लोगों को भी आइसोलेट कर उनका स्वाब सैंपल जांच के लिए एकत्र किया गया।

यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि संक्रमित युवती और किसी के संपर्क में आयी थी या कि नहीं, इसे भी खंगाला जा रहा है। साथ ही तोरपा के क्वारंटाइन सेंटर को भी पूरी तरह से सैनिटाइज कर दिया गया है, जहां उक्त युवती को रखा गया था। गुरुवार को मिले एक पॉजिटिव को मिलाकर अब तक जिले में काेरोना संक्रमितों की संख्या 29 हो गयी है। इनमें से 27 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वर्तमान में दो सक्रिय मरीज बचे हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी