हजारीबाग से आए खालिद, शवदाह के लिए मारवाड़ी सहायक समिति ने भेजा था बुलावा

मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष प्रदीप राजगढि़या के बुलावे पर कोरोना से मृत लोगों के अंतिम संस्कार के लिए हजारीबाग से खालिद रांची पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 02:38 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 02:51 AM (IST)
हजारीबाग से आए खालिद, शवदाह के लिए मारवाड़ी सहायक समिति ने भेजा था बुलावा
हजारीबाग से आए खालिद, शवदाह के लिए मारवाड़ी सहायक समिति ने भेजा था बुलावा

रांची (जागरण संवाददाता)। मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष प्रदीप राजगढि़या के बुलावे पर कोरोना से मृत लोगों के अंतिम संस्कार के लिए हजारीबाग से खालिद रांची पहुंचे। जिला प्रशासन हरमू स्थित विद्युत शवदाह गृह में कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार कराता है। अब तक यहां 60 से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार कराया गया है। दरअसल कोई भी कोरोना से संक्रमित मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार नहीं करना चाहता है। जिला प्रशासन के लिए यह भी एक चुनौती है। पिछले एक माह से यहां कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार कर रहा कल्लू तीन दिन पहले बिना सूचना के भाग गया। परेशानी से जूझ रहे जिला प्रशासन व नगर निगम की मदद के लिए हजारीबाग के खालिद आगे आए हैं। मंगलवार को खालिद ने इस शवदाहगृह में पांच कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार विधि-विधान के साथ किया। हजारों लावारिस लाशों का करवा चुके हैं अंतिम संस्कार

खालिद अब तक हजारों लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करवा चुके हैं। सड़क दुर्घटना में मृत अनजान व्यक्ति हो या अस्पतालों के मोर्चरी में सड़ रहे शव, ऐसे लाशों का अंतिम संस्कार करने के लिए लोग इन्हें ही याद करते हैं। झारखंड के किसी भी मोर्चरी में जब लावारिस लाशों की संख्या काफी बढ़ जाती है तो खालिद को ही प्रशासन बुलावा भेजता है। चिमनी से सटकर गुजरा है हाइटेंशन तार

विद्युत शवदाह गृह की चिमनी से सटकर 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है। इस कारण इस चिमनी को दुरुस्त नहीं किया जा सका है। मारवाड़ी सहायक समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बिजली विभाग को पत्र लिखकर थक चुके हैं, लेकिन अब तक तार को स्थानांतरित नहीं किया गया है। इस कारण चिमनी को दुरुस्त करने में परेशानी हो रही है।

chat bot
आपका साथी