KCC Loan: झारखंड में सभी किसानों को मिल रहा केसीसी का लाभ, आप भी जल्‍द करें आवेदन

KCC for PM Kisan Jharkhand News राज्‍य में सभी जरूरतमंद किसानों को केसीसी का लाभ मिल रहा है। एक माह में 575761 केसीसी आवेदन प्राप्त हुए। पीएम किसान के सभी लाभुकों को केसीसी मुहैया कराने का लक्ष्य है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 07:44 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 07:52 PM (IST)
KCC Loan: झारखंड में सभी किसानों को मिल रहा केसीसी का लाभ, आप भी जल्‍द करें आवेदन
KCC for PM Kisan, Jharkhand News राज्‍य में सभी जरूरतमंद किसानों को केसीसी का लाभ मिल रहा है।

रांची, राज्य ब्यूरो। कृषि को झारखंड सरकार ने प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में रखा है। यही कारण है कि खेती-बाड़ी में सहूलियत को लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है। किसानों को खेती के दौरान पूंजी की कमी से परेशानी से बचाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तमाम किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से जोड़ने का विशेष निर्देश दे रखा है। पूरे राज्य में 30 लाख किसानों का पीएम किसान योजना के तहत निबंधन हुआ था, उन सभी को केसीसी से लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया है।

वित्तीय वर्ष 2020-21 में 13 लाख केसीसी के चालू अकाउंट हैं, जिनमें 82,421 नए किसानों को केसीसी प्रदान किया गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में एक जुलाई से 30 जुलाई 2021 तक 5,75,761 केसीसी के आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो स्वीकृत होने की प्रक्रिया में हैं। बैंकों को निर्देश मिला है कि वे किसानों को केसीसी जारी करें। गौरतलब है कि सरकार के निर्णय के बाद किसानों का ऋण भी माफ किया गया है। इससे करीब 1,22,238 किसान लाभान्वित हो चुके हैं। अबतक ऋण माफी के तहत 600 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं।

केसीसी जारी करने में आई तेजी

राज्य सरकार अधिक से अधिक किसानों को केसीसी देने के लक्ष्य पर कार्य कर रही है। आकंड़ों को देखें तो 2016-17 में 5,57,993 केसीसी, 2017-18 में 3,16,218 केसीसी, 2018-19 में 1,55,953 केसीसी, 2019-20 में 5,01,527 केसीसी और 31 मार्च 2021 तक 8,67,609 केसीसी किसानों को जारी किए गए हैं।

पांच लाख नए किसानों को केसीसी देने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने उन सभी किसानों को केसीसी प्रदान करने का निर्देश दिया है, जो अनुसूचित जाति, जनजाति और भूमिहीन कृषक हैं। उक्त आदेश के बाद राज्य के करीब पांच लाख किसानों को केसीसी देने की तैयारी की जा रही है। सरकार का प्रयास है कि किसान साहूकारों से कर्ज लेकर उनके चंगुल में न फंसें। इसके लिए सस्ती ब्याज दर पर केसीसी के जरिए किसानों को कृषि के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। कृषक मित्र, जनसेवक, एटीएम, बीटीएम को अभियान चलाकर किसानों को केसीसी से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है।

'मुख्यमंत्री के निर्देश पर किसानों को कृषि कार्य में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से केसीसी जारी किए जा रहे हैं। सभी जिलों में केसीसी के लिए शिविर का आयोजन हो रहा है। राज्य के सभी योग्य कृषकों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य लेकर कार्य हो रहा है।' -निशा उरांव, कृषि निदेशक।

chat bot
आपका साथी