JPC Extremist: हजारीबाग में जेपीसी का उग्रवादी राजेश गंझू गिरफ्तार,जमीन में छिपाकर रखा गया हथियार बरामद

JPC Extremist सीआरपीएफ 22 बटालियन और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त छापेमारी में उग्रवादी संगठन जेपीसी के एक सक्रिय सदस्य राजेश गंझू को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 315 बोर की राइफल और 9 कारतूस बरामद किए गए हैं। चरही के बहेरा तालाब के समीप से गिरफ्तार किया गया।

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 09:33 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 09:33 AM (IST)
JPC Extremist: हजारीबाग में जेपीसी का उग्रवादी राजेश गंझू गिरफ्तार,जमीन में छिपाकर रखा गया हथियार बरामद
उग्रवादी संगठन जेपीसी के एक सक्रिय सदस्य राजेश गंझू को गिरफ्तार किया गया है।

हजारीबाग, जासं। सीआरपीएफ 22 बटालियन और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त छापेमारी में उग्रवादी संगठन जेपीसी के एक सक्रिय सदस्य राजेश गंझू को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 315 बोर की राइफल और 9 कारतूस बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक चरही थाना क्षेत्र के बहेरा तालाब के समीप राजेश को गिरफ्तार किया गया। तलाशी अभियान के दौरान एक खंडहर नुमा इमारत से हथियार बरामद किया गया है। हथियार को यहां जमीन के नीचे छिपाया गया था। बताया जाता है कि राजेश संगठन के लिए लेवी वसूलने का काम करता था। लेवी वसूलने के मकसद से ही क्षेत्र में पहुंचा था। गुप्त सूचना के आधार पर इसकी गिरफ्तारी हुई है।

chat bot
आपका साथी