Jharkhand Politics: झामुमो विधायक रामदास सोरेन ने फोड़ा प्राथमिकी बम, कहा- हेमंत सरकार गिराने के लिए दिया गया था प्रलोभन

Jharkhand Politics घाटशिला से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक रामदास सोरेन ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि झामुमो से निष्कासित कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल ने हेमंत सोरेन की सरकार गिराने के लिए प्रलोभन दिया था। प्राथमिकी के बाद राजनीतिक हलचल पुनः बढ़ गई है

By Kanchan SinghEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:39 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:39 AM (IST)
Jharkhand Politics: झामुमो विधायक रामदास सोरेन ने फोड़ा प्राथमिकी बम, कहा- हेमंत सरकार गिराने के लिए दिया गया था प्रलोभन
घाटशिला से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक रामदास सोरेन ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

रांची, राब्यू। घाटशिला से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक रामदास सोरेन ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि  झारखंड मुक्ति मोर्चा के निष्कासित कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल ने हेमंत सोरेन की सरकार गिराने के लिए प्रलोभन दिया था। प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद राजनीतिक हलचल एक बार पुनः बढ़ गई है। रवि केजरीवाल कभी शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन का करीबी था।

कई शिकायतें मिलने के बाद केजरीवाल को कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव-2019 से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा में सेंध लगाने की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो पाए थे। झामुमो विधायक रामदास की प्राथमिकी के बाद रांची पुलिस जांच में जुटी है।

कांग्रेस विधायक के खरीद-फरोख्त का मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक बार फिर हेमंत सोरेन सरकार गिराने की साजिश की खबर से राज्य में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है l इस बार आरोप जेएमएम के ही पूर्व कोषाध्यक्ष पर लगा है l आरोप कोई और नहीं बल्कि जेएमएम के घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने लगाया है l विधायक रामदास सोरेन ने धुर्वा थाना में रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल  के खिलाफ सरकार गिराने की साजिश को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है l

पुलिस को विधायक ने बताया है कि रवि केजरीवाल उनके घर आए थे और पैसा व मंत्री पद का लालच देकर सरकार गिराने की साजिश में शामिल होने को कह रहे थे l आरोपित ने यह भी बताया था कि जेएमएम के कई विधायक उनके साथ हैं। आप सहयोग करें तो हेमंत सोरेन की सरकार गिर जाएगी l प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जहां राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मची है। वही रांची पुलिस के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं है l बड़े अधिकारी के आदेशानुसार विधायक द्वारा दर्ज प्राथमिकी की जांच खुद हटिया एसपी विनीत कुमार कर रहे हैं l

बता दें कि इससे पहले भी सरकार गिराने की साजिश को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। बेरमो से कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले की जांच एसआइटी कर रही है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसे लेकर राज्य में खूब राजनीतिक ड्रामा एवं हंगामा हुआ था। लगातार कई जगहों पर छापेमारी की गई थी। तब उंगली अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा पर उठाई गई थी। राजधानी के एक होटल से तीन लोगों को पैसे के साथ गिरफ्तार किया गया था l 24 जुलाई को कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी l कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज किए 87 दिन बीत गए। लेकिन अभी तक इस मामले में अदालत में चार्जशीट भी नहीं सौंपा जा सका है l

chat bot
आपका साथी