झारखंड की पहली रोलर स्केटिंग रिग रांची में बनेगी

राज्य के रोलर स्केटिंग करने वाले खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 06:00 AM (IST)
झारखंड की पहली रोलर स्केटिंग रिग रांची में बनेगी
झारखंड की पहली रोलर स्केटिंग रिग रांची में बनेगी

खेल संवाददाता, रांची : राज्य के रोलर स्केटिंग करने वाले खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश का पहला रोलर स्केटिंग रिग रांची के मोरहाबादी में बनाया जाएगा। वहीं, रांची स्थित जयपाल सिंह मुंडा हाकी स्टेडियम व खूंटी के एसएस प्लस टू स्कूल में लगे एस्ट्रोटर्फ को बदला जाएगा।

मंगलवार को मोरहाबादी स्थित एकलव्य तीरंदाजी सेटर छात्रावास परिसर में आयोजित समारोह में खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने मोरहाबादी में बनने वाले रोलर स्केटिंग रिग का शिलान्यास किया। वहीं, रांची व खूंटी के हाकी स्टेडियम का जल्द जीर्णोद्वार करने की घोषणा की। काफी दिनों से स्केटिंग रिग की मांग की जा रही थी

रोलर स्केटिंग रिग की मांग काफी वर्षो से की जा रही थी। रिग के आभाव में यहां के खिलाड़ी टूर्नामेट में भाग लेने से पूर्व दूसरे राज्य में जाकर अभ्यास करते हैं। इसके निर्माण होने से यह समस्या दूर हो जाएगी। खेलमंत्री ने बताया कि इसके निर्माण में 3.34 कोड़ खर्च किया जाएगा और यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा। हाकी स्टेडियम में लगेगा ब्लू टर्फ व दर्शकों की क्षमता बढ़ायी जाएगी

मोरहाबादी स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम का जीर्णोद्वार किया जाएगा। इस पर चार करोड़ चार लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके तहत स्टेडियम में ब्लू एस्ट्रोटर्फ (पालिटेन) लगाया जाएगा। साथ ही दर्शकों की क्षमता बढ़ायी जाएगी। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी बढ़ायी जाएंगी ताकि यहां अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित हो सके। चेंजिंग रूम के अलावा कमेट््री रूम बनाया जाएगा। एसएस प्लस टू स्कूल खूंटी में भी ब्लू रंग का एस्ट्रोटर्फ लगाया जाएगा। इस पर लगभग चार करोड़ 14 लाख 86 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। तीरंदाजी शेड का किया उद्घाटन

इस मौके पर खेलमंत्री हफीजुल अंसारी ने सिल्ली स्थित साझा तीरंदाजी सेटर के नवनिर्मित शेड का उद्घाटन किया। इसके निर्माण पर 32 लाख दस हजार रुपये खर्च हुए। खेल व खिलाड़ियों के विकास का पूरा ध्यान रखा जाएगा। वर्तमान सरकार इस दिशा में काम कर रही है। खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति के अलावा उन्हें अभ्यास में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। किसी को अगर कोई समस्या है तो सीधे हमसे संपर्क कर सकता है। खेल के क्षेत्र में विशेषकर हाकी व फुटबाल में झारखंड देश में अव्वल राज्य बनेगा।

- हफीजुल हसन अंसारी, खेलमंत्री, झारखंड शिबू, सुदेश, संजय, नीलकंठ नहीं पहुंचे

इस समारोह में झामुमो सुप्रिमो शिबू सोरेन, रांची के सांसद संजय सेठ, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा को भी आमंत्रित किया गया था। इन्हें भी उद्घाटन व जीर्णोद्वार का शिलापट्ट रखना था, लेकिन सभी अपने निजी कार्य के कारण शामिल नहीं हुए। निर्माण पर होंगे खर्च

रोलर स्केटिंग रिग -- 3.34 करोड़

मोरहाबादी हाकी स्टेडियम-4.4 करोड़

खूंटी हाकी स्टेडियम - 4.14 करोड़ सीपी सिंह ने होटवार के रखरखाव पर उठाये सवाल

समारोह में विधायक सीपी सिंह ने होटवार में बने अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियमों के रखरखाव पर प्रश्न खड़े किए। उन्होंने कहा कि सरकार खेल व खिलाड़ियों के हित में बेहतर कार्य कर रही है। लेकिन खेलमंत्री को एकबार होटवार जाकर वहां की स्थिति भी देखनी चाहिए। स्टेडियमों की क्या स्थिति है। वहां चल रहे खेल अकादमी की भी स्थिति ठीक नहीं है।

chat bot
आपका साथी