Jharkhand Weekend Lockdown: चिंता न करें, झारखंड में वीकेंड लॉकडाउन में भी जारी रहेंगी ये सेवाएं, जानें निर्देश

Jharkhand Weekend Lockdown Unlock News Hindi News साप्‍ताहिक लॉकडाउन में बार रेस्‍टोरेंट्स फल-सब्‍जी राशन की दुकानें मिठाई पॉल्‍ट्री दूध की दुकानें और खाने-पीने की चीजों की दुकानों को रविवार को भी खुले रखने की अनुमति दी गई है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:10 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:01 PM (IST)
Jharkhand Weekend Lockdown: चिंता न करें, झारखंड में वीकेंड लॉकडाउन में भी जारी रहेंगी ये सेवाएं, जानें निर्देश
Jharkhand Weekend Lockdown, Unlock News, Hindi News झारखंड में साप्‍ताहिक लॉकडाउन जारी है।

रांची, जासं। झारखंड में वीकेंड लॉकडाउन जारी है। हेमंत सरकार ने अनलॉक 6 में भी साप्‍ताहिक लॉकडाउन में छूट नहीं दी है। हालांकि इस दौरान कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में शुक्रवार को सरकार ने यह फैसला लिया है। इस दौरान सभी दुकानें शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगी। हालांकि वीकेंड लॉकडाउन में जरूरी चीजों की दुकानों को खोलने की अनुमति है। दवा दुकानें, क्लिनिक आदि खुले रहेंगे।

रेस्‍टोरेंट्स और बार रविवार रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले रहेंगे। साप्‍ताहिक लॉकडाउन में बार, रेस्‍टोरेंट्स, फल-सब्‍जी, राशन की दुकानें, मिठाई, पॉल्‍ट्री, दूध की दुकानें और खाने-पीने की चीजों की दुकानों को रविवार को भी खुले रखने की अनुमति दी गई है। दवा दुकान, डायग्‍नोस्टिक सेंटर-क्लिनिक-अस्‍पताल, पेट्रोल पंप, एलपीजी आउटलेट्स, सीएनजी आउटलेट्स, राज्‍य व राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर स्थि‍त ढाबा खुले रहेंगे। कोल्‍ड स्‍टोरेज, वेयर हाउस और यहां सामानों की अनलोडिंग जारी रहेगी। सिनेमा घर, मल्‍टीप्‍लेक्‍स, और थियेटर रविवार को बंद रहेंगे।

क्‍लब को रविवार को भी खुले रखने की अनुमति दी गई है। लेकिन यह भी रात के 10 बजे तक ही खुले रहेंगे। बैंक्‍वेट हॉल को 50 प्रतिशत या 100 लोगों तक, जो भी कम होगा, खोलने की अनुमति है। यह रविवार को भी रात 10 बजे खुले रहेंगे। सभी स्‍टेडियम और जीमनेजीयम को रविवार को भी खोलने की अनुमति है। पार्क रविवार को खुले नहीं रहेंगे। कहा गया है कि इन नियमों के उल्‍लंघन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि अनलॉक 6 में इस बार स्‍कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा सिनेमा हॉल और थियेटर को भी खोलने की अनुमति है। सरकार ने कोविड संक्रमण के कम होते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया है। इस वर्ष 22 अप्रैल से झारखंड में लॉकडाउन शुरू हुआ था। इसके बाद क्रमश: धीरे-धीरे छूट दी गई।

यह भी पढ़ें: BE READY: जाना है यूपी-बिहार-बंगाल तो हो जाएं तैयार, बस कुछ घंटों में रवाना होंगी पड़ोसी राज्यों के लिए बसें

chat bot
आपका साथी