Jharkhand Weather Forecast: इस सप्ताह बदलता रहेगा मौसम, कभी धूप तो कभी छांव; बारिश की भी संभावना

Jharkhand Weather Forecast राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग की ओर से पूर्व में जारी अनुमान में बड़ा फेरबदल हुआ है। पहले आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी की गई थी।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 09:19 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 09:25 AM (IST)
Jharkhand Weather Forecast: इस सप्ताह बदलता रहेगा मौसम, कभी धूप तो कभी छांव; बारिश की भी संभावना
Jharkhand Weather Forecast: इस सप्ताह मौसम में जारी रहेगा बदलाव। जागरण

रांची, जासं । राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग की ओर से पूर्व में जारी अनुमान में बड़ा फेरबदल हुआ है। पहले आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी की गई थी। अब इसके ठीक उलट पूरे हफ्ते बादल और धूप का खेल जारी रहने का अनुमान है। इसके तहत 23 अप्रैल को आसमान साफ होगा। 24 को बादल रहेंगे। 25 अप्रैल को तेज हवा और गरज के साथ बारिश हो सकती है। 26 और 27 अप्रैल को एक बार फिर आसमान साफ रहने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। पिछले 24 घंटे में शहर का न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में आद्रता की मात्रा अधिकतम 48 फीसद दर्ज की गई।

जारी है बिजली की आंख मिचौली

मौसम में बदलाव के साथ बिजली की आंख मिचौली जारी है। राजधानी में बुधवार की रात तकरीबन 9 बजे चर्च रोड, बहु बाजार,बाबू लाइन, मास्टर लाइन, जीएल चर्च कंपाउंड आदि इलाके की बिजली गुल हो गई। इससे पहले कडरू इलाके में शाम पौने छह बजे बिजली गुल हो गई। इफ्तार के समय बिजली गायब होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों ने मामले की शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की। इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी फाल्ट की तलाश में जुट गए। अधिकारियों का कहना है कि कई जगह इंसुलेटर खराब होने की वजह से बिजली आपूर्ति गुल हुई।

chat bot
आपका साथी