प्रतिभावान वॉलीबॉल खिलाड़ियों को तराशेगा झारखंड वॉलीबॉल संघ, सभी 24 जिलों में लग रहा प्रशिक्षण कैंप

Jharkhand Volleyball Association Volleyball Players Hindi News Ranchi News संघ राज्य के सभी जिलों में पांच दिवसीय कैंप आयोजित कर प्रतिभावान खिलाड़ियों को चुनेगा। शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को संघ द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:36 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 08:02 AM (IST)
प्रतिभावान वॉलीबॉल खिलाड़ियों को तराशेगा झारखंड वॉलीबॉल संघ, सभी 24 जिलों में लग रहा प्रशिक्षण कैंप
Jharkhand Volleyball Association, Volleyball Players शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को संघ द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

रांची, खेल संवाददाता। झारखंड वॉलीबॉल संघ राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को तराशने के लिए एक साथ 24 जिलों में पांच दिवसीय कैंप आयोजित करेगा। यह कैंप 26 से 30 सितंबर तक चलेगा। प्रतिभावान खिलाड़ियों को 2 अंतरराष्‍ट्रीय प्रशिक्षक और 13 राष्ट्रीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण देंगे। आओ खेलें वॉलीबॉल के तहत आयोजित इस शिविर में 30-30 खिलाड़ियों का चयन कर प्रशिक्षण दिया जाएगा। पांच दिवसीय प्रशिक्षण के बाद 6 फीट से ऊंचे कद के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन कर रांची में एक विशेष शिविर चलेगा।

झारखंड वॉलीबॉल संघ के महासचिव शेखर बोस ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सामने लाना है और उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की दिशा में आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है, जब प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को संघ द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

झारखंड बेंच प्रेस डेड लिफ्ट प्रतियोगिता संपन्न

झारखंड राज बेंच प्रेस तथा डेड लिफ्ट प्रतियोगिता में पूर्णिमा ने महिला वर्ग का दोनों खिताब अपने नाम कर लिया है। वहीं उत्तम सिंह ने 145 केजी बेंच प्रेस का खिताब जीतने में सफलता पाई। राहुल भगत ने 250kg डेड लिफ्ट करके खिताब जीता। मुकेश और खुशी डे ने स्ट्रांगमैन और स्ट्रांग वूमेन का खिताब अपने नाम किया। कतरास में रविवार को संपन्न इस प्रतियोगिता में राज्य भर के 129 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। खिताब जीतने वाले खिलाड़ी नवंबर में होने वाले नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता गोवा में आयोजित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी