नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम घोषित

रांची : औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में 17 से 28 फरवरी तक आयोजित नेशनल पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 06:29 AM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 06:29 AM (IST)
नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम घोषित
नेशनल हॉकी चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम घोषित

जागरण संवाददाता, रांची : औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में 17 से 28 फरवरी तक आयोजित नेशनल पुरुष हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए झारखंड हॉकी टीम की घोषणा शुक्रवार को कर दी गई है। अनुरोध भेंगरा को टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम औरंगाबाद के लिए रवाना हो गई। टीम में अमन दीपक तिग्गा, प्रीतम टोप्पो, डेनिस केरकेट्टा, अभिषेक कुमार साहू, सुरेश महतो, अजय मिंज, अलबर्ट डुंगडुंग, रोहित बेसरा, अमरदीप सम्राट कुजूर, मनोरंजन एक्का, सुसारन डोडराय, अनुरोध भेंगरा (कप्तान), विल्सन किडो, पॉलुस डोडराय, दीपक सोरेंग, निर्मल मिंज, राजू होरो और रंजन टोप्पो शामिल हैं। टीम के कोच जयंत केरकेट्टा और मैनेजर ललित पन्ना हैं।् टीम को हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, महासचिव विजय शकर सिंह, सीइओ रजनीश कुमार, उपाध्यक्ष शशिकांत प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

---------

राची बुल्स तीन विकेट से जीता

जागरण संवाददाता, रांची : सफायर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हैरी कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को राची बुल्स ने बोकारो गंस को तीन विकेट से हराया। बोकारो गंस: 158 रन, इमरान 37, बिलाल 24, दानिश 27, सलाउद्दीन तीन व नवनीत दो विकेट। राची बुल्स: 7-159;सचिन 40, मोहित 29, गौरव चार व योगेश दो विकेट।

तीन दिवसीय युवा प्रीमियर लीग शुरू

जासं, रांची : मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा का तीन दिवसीय युवा प्रीमियर लीग का आगाज जिम खाना क्लब में हुआ। रांची शाखा द्वारा तैयार की गई छह टीमें खेलने मैदान में उतर चुकी है। तीन दिवसीय युवा प्रीमियर लीग का उद्घाटन झारखंड प्रातीय कोषाध्यक्ष अर्जुन सिंघानिया, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने किया। शुक्रवार को पहले दिन सुबह 6.15 मिनट पर शिवा रॉकर्स बालाजी चैलेंजर्स ओपनिंग में उतरी और पहली पारी में ही सर्वेश जालान की टीम शिवा रॉकर्स को उमंग सुलतानिया की टीम बालाजी चैलेंजर्स ने 48 रनों से हरा दिया। 8.15 मिनट पर ब्रह्मपुत्र के सुन्नी केडिया की टीम को मनीष सेठी की टीम श्याम सुपरकिंग ने नौ रनों से मात दी। 10.35 बजे रोहित पोद्दार की टीम रुद्रा ब्लास्टर्स की टीम को आदित्य जैन की टीम महावीर स्ट्राइकर्स ने 10 रनों से हराया। 12.45 में मनीष सेठी टीम श्याम सुपरकिंग्स को हराकर सर्वेश जालान की टीम शिवा रॉकर्स ने 9 से जीत दर्ज की।

वही पहले दिन की अंतिम मैच 2.45 में ब्रह्मपुत्र बनाम महावीर स्ट्राइकर्स ने खेला। सुन्नी केडिया की टीम ब्रह्मपुत्र को हराकर आदित्य जैन की टीम महावीर स्ट्राइकर्स ने 18 रनों से जीत दर्ज किया। टीम का हौसला बढ़ाने के लिए मैदान में मुकेश जालान, संयोजक राहुल अग्रवाल, वरुण जालान, विशाल पाड़िया, दीपक गोयनका, आशीष अग्रवाल, विकास अग्रवाल, दीपक जालान, संजय बजाज, अमित सेठी, अखिल टिकमानी समेत अन्य शाखा के सदस्य मौजूद थे। मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखा।

chat bot
आपका साथी